बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन | Bihar Beej Anudan Online 2023 @brbn.bihar.gov.in

Beej Anudan Registration Bihar, बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 | Bihar Beej Anudan Online 2023 बीज अनुदान बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन @brbn.bihar.gov.in | बिहार राज्य बीज निगम online

बिहार सरकार एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की तरफ से बिहार बीज अनुदान योजना चलाया जा रहा है. बिहार के किसानों के लिए बड़ी खबर बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन 2023 Bihar Bij Anudan Online Form बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन बिहार Online Registration Bihar Beej Anudan धान, गेहूं , मक्का ,दलहन बीज अनुदान फॉर्म

Bihar Beej Anudan Online

बीज के लिए आवेदन करें – State Scheme :- सभी जिलों के लिए

NFSM योजना के ज़िलें :- अररिया , दरभंगा , पूर्वी चम्पारण , गोपालगंज , कटिहार , किशनगंज , मधेपुरा , मधुबनी , मुजफ्फरपुर , पूर्णिया , सहरसा , समस्तीपुर , सीतामढ़ी , सिवान एवं सुपौल।
BGREI योजना के ज़िलें :- पटना , नालंदा , भोजपुर , बक्सर , रोहतास , कैमूर , गया , जहानाबाद , अरवल , नवादा , औरंगाबाद , भागलपुर , बांका , मुंगेर , जमुई , लखीसराय , खगरिया , शेखपुरा , बेगुसराय , सारण , वैशाली , शिवहर एवं पं० चम्पारण इन सभी जिलों के लिए।

Bihar Beej Anudan Online 2023 | बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023

योजना का नामBeej Anudan Registration Bihar
Bihar Bij Anudan के लिए आवेदनशुरू है।
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग
राज्य सरकारबिहार सरकार
फसलरबी फसल | खरीफ फसल
वर्ष2023
अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटbrbn.bihar.gov.in

dbtagriculture.bihar.gov.in check status

Bihar Beej Anudan Online 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है सभी किसान भाई जो बीज अनुदान का लाभ उठाना चाहते हैं किसी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in check status पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं ऑनलाइन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया गया है बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन 2023 बिहार सरकार एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की तरफ से बिहार बीज अनुदान योजना चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़े >> DBT Agriculture Bihar | बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म, Bihar Kisan registration 2023

(गरमा) विस्तृत जानकारी के लिए निचे पढ़ें

फसल का नामयोजनाअनुमानित मूल्य (रू0 /कि0 ग्राम10 वर्ष से कम के प्रभेद (अनुमान्य अनुदान )
मूंगN.F.S.M 2023118.00 रु0 प्रति कि.ग्राममूल्य का 50%
उरदN.F.S.M 2023100.00 रु0 प्रति कि.ग्राममूल्य का 50%
सूर्यमुखीN.F.S.M 2023310.00 रु0 प्रति कि.ग्राम80.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
संकर मक्काN.F.S.M 2023128.00 रु0 प्रति कि.ग्राममूल्य का 50%

Bihar Beej Anudan Online आवेदन के लिए जरुरी कागजात

  • किसान पंजीकरण संख्या
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • OTP नंबर

ध्यान दे: ऑनलाइन Bihar Beej Anudan Online 2023 आवेदन करते समय सिर्फ किसान पंजीकरण संख्या (Farmer Registration Number) की आवश्यकता है लेकिन जब बीज लेने के लिए आप ब्लॉक में जाइएगा. तो वहाँ पर आपसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक माँगा जायेगा तथा साथ में एक OTP नंबर भी रखना होगा जो आपको आपके कृषि सलाहकार से मिल जायेंगे।

यह भी पढ़े >> Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Online 2023 | बिहार कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना ऑनलाइन

(दलहन) विस्तृत जानकारी के लिए निचे पढ़ें

फसलयोजनाउप योजना / बीज का प्रकारबीज का मूल्यअनुदान की राशि
चनाN.F.S.Mप्रमाणित बीज (10 वर्ष से कम)86.20 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
चनाN.F.S.Mप्रमाणित बीज (10 वर्ष से अधिक)86.20 रु0 प्रति कि.ग्राम25.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
चनाSMSPMबीज ग्राम प्रमाणित / आधार86.20 रु0 प्रति कि.ग्राम48.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
चनाState Schemeएकीकृत बीज ग्राम (आधार बीज)87.00 रु0 प्रति कि.ग्राम60%
मसूरN.F.S.Mप्रमाणित बीज (10 वर्ष से कम)93.00 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
मसूरN.F.S.Mप्रमाणित बीज (10 वर्ष से अधिक)93.00 रु0 प्रति कि.ग्राम25.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
मसूरSMSPMबीज ग्राम प्रमाणित / आधार93.00 रु0 प्रति कि.ग्राम48.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
मसूरState Schemeएकीकृत बीज ग्राम (आधार बीज)95.00 रु0 प्रति कि.ग्राम60%
मटरSMSPMबीज ग्राम प्रमाणित / आधार88.00 रु0 प्रति कि.ग्राम48.00 रु0 प्रति कि.ग्राम

(तेलहन) विस्तृत जानकारी के लिए निचे पढ़ें

फसलयोजनाउप योजना / बीज का प्रकारबीज का मूल्यअनुदान की राशि
राई / सरसोSMSPMबीज ग्राम प्रमाणित / आधार83.00 रु0 प्रति कि.ग्राम42.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
राई / सरसोTERFAप्रमाणित बीज वितरण83.00 रु0 प्रति कि.ग्राम40.00 रु0 प्रति कि.ग्राम

(धान/ गेहूँ) विस्तृत जानकारी के लिए निचे पढ़ें

फसलयोजनाउप योजना / बीज का प्रकारबीज का मूल्यअनुदान की राशि
मक्काN.F.S.Mसंकर मक्का115.00 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
गेंहूBGREIप्रमाणित बीज (10 वर्ष से कम)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
गेंहूBGREIप्रमाणित बीज (10 वर्ष से अधिक)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम15.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
गेंहूN.F.S.Mप्रमाणित बीज (10 वर्ष से कम)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
गेंहूN.F.S.Mप्रमाणित बीज (10 वर्ष से अधिक)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम15.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
गेंहूR.K.V.Y.प्रमाणित बीज (10 वर्ष से कम)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
गेंहूSMSPMबीज ग्राम (प्रमाणित)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम16.00 रु0 प्रति कि.ग्राम
गेंहूState Schemeएकीकृत बीज ग्राम (आधार बीज)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
गेंहूState Schemeप्रमाणित बीज (10 वर्ष से कम)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम50%
गेंहूSMSPMप्रमाणित बीज (10 वर्ष से अधिक)36.20 रु0 प्रति कि.ग्राम15.00 रु0 प्रति कि.ग्राम

Bihar Rajya Beej Nigam Limited Contact Details

  • Address: 6th Floor, Pant Bhawan, Jawahar Lal Nehru Marg, Patna-800001(BIHAR)
    Phone Number:
    Email ID:

यह भी पढ़े >> Bihar Bij Anudan Online Form 2023 | बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म @brbn.bihar.gov.in

नियम व शर्तें — Bihar Beej Anudan Online 2023 dbt agriculture bihar village in registration

बीज का प्रयोग – खेती के अलावा किसी क्रय विक्रय प्रयोजन में इस्तेमाल नहीं करूँगा।
फसल अवशेष को नहीं जलाऊंगा।
मांग की गयी बीज का उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित कर दिया जाएगा।
एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जायेगा।

Note: मेरी राय मानिए तो बीज को होम डिलीवरी के माध्यम से अपने घर मत मंगवाइये. आप खुद ब्लाक पर जा कर वहाँ से बीज ले कर आइये.

यह भी पढ़े >> (पंजीकरण) कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023: Bihar Krishi Input Anudan Online Direct Apply Link

बिहार बीज अनुदान (Bihar Beej Anudan Online 2023) आवेदन कैसे करे

  • DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करे मेनू में बीज अनुदान आवेदन पर क्लिक कीजिये.
  • आगे बीज के लिए आवेदन हेतु नियम व शर्तों पर टिक करके I Accept बटन पर क्लिक कीजिये.
  • अपना किसान पंजीकरण संख्या डालकर Search कीजिये.
  • आगे आपको कौन सा बीज लेना है और कितना लेना है. यह भर कर Submit कीजिये.
  • आगे आपके सामने Demand Slip आ जायेगा जिसे प्रिंट कर लेना है.

Bihar Beej Anudan Online 2023 | बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023

Note: Demand Slip का दो प्रिंट आउट निकलकर एक अपने किसान सलाहकार के पास जमा करना है एवं एक अपने पास सुरक्षित रखना है.

महत्वपूर्ण लिंक्स

बिहार बीज अनुदान ऑनलाइनयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Bihar Beej Anudan Online Form FAQ’s

बीज अनुदान आवेदन क्या है?
किसानों को सस्ती दर पर अच्छी पैदावार के लिए Bihar beej anudan online शुरुआत की गई। अच्छी किस्म का beej किसानों को उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

डिलीवरी शुल्क कितना है?
Bihar beej anudan Online 2023 आवेदन करते समय होम डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। होम डिलीवरी के लिए गेहूं ₹2 प्रति केजी और अन्य फसल ₹5 प्रति केजी के हिसाब से होम डिलीवरी चार्ज देना होगा।