Bihar Board 10th /12th Certificate Verification, Download Duplicate Marksheet 1986 to 2023

Bihar Board 10th /12th Certificate Verification, Download Duplicate Marksheet 1986 to 2023 | बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड | Bihar Board Original Certificate Download@biharboard।ac।in

नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Board 10th /12th Certificate Verification, Download Duplicate Marksheet 1986 to 2023 | बिहार बोर्ड ओरिजनल मार्कशीट सर्टिफिकेट डाउनलोड । आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आपको हम Bihar Board Original Certificate Download के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।  

Bihar Board 10th / 12th Marksheet Online Print 2005 to 2021

Bihar Board Original Certificate Download 2023 – Highlights

पोस्ट का नामBihar Board Marksheet Certificate Download
विभागबिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना
वर्ष2023
मार्क्सपरसेंटेज
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीबिहार के 10वीं, 12वीं पास स्टूडेंट्स
ऑफिसियल वेबसाइटbiharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board Certificate 2023

बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा में अगर कोई छात्र फेल होता है, तो उसके लिए क्या नियम है आइये जानते है। बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा के एक या दो विषय में अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो वह कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकता है। कंपार्टमेंट परीक्षा बोर्ड की तरफ से ली जाती है। कंपार्टमेंट परीक्षा मई और जून में होगी। छात्र अपने स्कोर को बेहतर करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Board 10th Syllabus: Bihar Board 10th Syllabus 2023 PDF Download in Hindi

बिहार बोर्ड (BSEB Certificate) का रिजल्ट देखे

  • matric/10th / 12th का रौल नम्बर या नाम होना चाहिए
  • प्रवेश पत्र या मार्कशीट से आप अपना रौल नम्बर देख सकते है

Bihar Board 10th | 12th Certificate Download

बिहार बोर्ड (Bihar Board Certificate) की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं हो तो उसे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब छात्रों को एडमिट कार्ड पर फोटो स्पष्ट न होने आधार कार्ड सहित कुछ अन्य डॉक्युमेंट्स के सहारे प्रवेश मिल सकेगा।

यह भी पढ़े : Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare 2023

Bihar Board 10th Result Certificate

Bihar Board 10th /12th Certificate Verification, Download Duplicate Marksheet छात्र है तो आप इन बातो को जरूर जाने अगर आपका एडमिट कार्ड खो गए हो तो आपको वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक आदि से भी प्रवेश मिल सकता हैं।

इनमें से किसी भी डॉक्युमेंट को दिखाकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिल सकता है। कोई छात्र एडमिट कार्ड भूल गया है तो उपस्थिति पत्रक और स्कैन की हुई फोटो और रोलशीट के आधार पर करके परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

BSEB 12th Result with Certificate Download 2023

BSEB 12th Result with Certificate Download पुरे बिहार इसबार 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर बिहार बोर्ड के 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अगर बात करे तो इनमें 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं और 7 लाख 03 हजार 693 छात्र शामिल होंगे। 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रहेंगे।

Bihar Board Original Certificate Download 2023

बिहार बोर्ड ने इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न बदल दिया है। सौ अंकों वाले विषय में 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए इस बार विकल्प रहेंगे। यानी सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे, इसमें 50 प्रश्नों का उत्तर छात्रों को देना होगा। इसी तरह दो और पांच अंकों के दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में भी विद्यार्थी को सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्न का विकल्प दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare 2023

Bihar Board कोविड-19 के लिए जारी निर्देश

  • परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देंगे। हैंड सेनेटाइजर लेकर आना है।
  • जिनके शरीर के तापमान अधिक होगा, उनके बैठने की व्यवस्था अलग होगी।
  • विद्यार्थी पंक्तिबद्ध होकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। सामाजिक दूरी का पालन करना है।
  • प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले कक्षाओं को सेनेटाइज करना है।
  • परीक्षार्थी के कक्षा में प्रवेश के समय सेनेटाइजर लगाना है।
  • यत्र-तत्र थूकने व गंदगी फैलाने पर रोक रहेगी।
  • खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें।
  • वीक्षक व परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी मास्क और फेस कवर का प्रयोग करेंगे।
  • दिव्यांग छात्र के साथ आने वाले लेखक भी मास्क पहनकर आएंगे।

Bihar Board 12th Certificate Download

जल्द आएगा मैट्रिक का रिजल्ट बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए इस बार 8 लाख 37 हजार 803 लड़कों और 8 लाख 46 हजार 663 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल मिलाकर 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

यह भी पढ़े >> Bihar Police Constable Ki Taiyari Kaise Karen 2023 – बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें?

पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था। कोरोना महामारी के कारण इस रिजल्ट में देरी हुई थी। मैट्रिक परीक्षा में कुल 80।59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। 10वीं की परीक्षा में हिमांशु राज ने 96।20 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था।

Bihar Board 10th/ 12th Marksheet @biharboard.ac.in

याद रखें और हिसाब लगाएं कि आपको किस विषय में कितने मार्क्स की उम्मीद है। आपका उस विषय का पेपर कैसा गया था। रिजल्ट में अगर उम्मीद से नंबर बहुत कम आते हैं तो आप री-चेकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

Bihar Board 10th /12th Certificate Verification, Download Duplicate Marksheet 1986 to 2023 लेकिन आप अपने टीचरों की मदद से अभी से ये हिसाब लगा लें कि विभिन्न विषयों में आपके कितने नंबर आ सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Railway Group D Exam ki Taiyari Kaise Kare 2023: Eligibility, Salary, Syllabus, Exam Pattern

Bihar Board Certificate Verification, Download Duplicate Marksheet

Bihar Board 10th Certificate 2020 Download रिजल्ट में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड 2023

परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 24 मार्च को जारी किए गए इंटरमीडिएट में 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं।

Matric Certificate 2023 Bihar Board विज्ञान में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95।2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वाणिज्य में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95।2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने।

कला में साक्षी कुमारी ने 474 (94।80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए।

बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड

अभी हाल ही में बिहार बोर्ड ने मार्कशीट डाउनलोड करने की लिंक अपने ऑफिसियल वेबसाइट से हटा दी है लेकिन आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है लिंक एक्टिवेट होते है फिर से अपना सर्टिफिकेट प्रिंट कर सकते है।

बिहार बोर्ड ने मूल प्रमाण पत्रों की कॉपी जो 2005 से 2020 तक की लिंक हटा दी लेकिन साथ ही आपको digilocker से डाउनलोड करने की सबसे बेहतरीन सुविधा भी बोर्ड ने दे दी है।

Bihar Board 10th Result Certificate Download

दोस्तों आपको बस डिजिलॉकर पर साइन अप करना है जब आपका अकाउंट बन जाए तो आप बहुत आसानी से Bihar Board 10th | 12th Certificate Download print 2005 to 2023 अपना सभी डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है।

यह भी पढ़े : Bihar Rojgar Mela 2023 Registration | बिहार रोजगार मेला पंजीकरण ऑनलाइन

आपको बता दे की इस वेबसाइट पर ही नहीं किसी भी वेबसाइट पर आपको बिहार बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नहीं मिलेगी बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन मार्कशीट देखने के लिए सिर्फ एक ही रस्ते छोड़े है सिर्फ डिजिलॉकर से आपको अपने काम की सभी जरुरी दस्तावेज निकालने की सुविदा दी गयी है।

Bihar Board Certificate Download 2023

Bihar Board 10th Certificate 2023 Download बिहार बोर्ड वेबसाइट पर नाम और रौल नंबर डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं। इंटर में कुल 46,005 परीक्षार्थी एक विषय में और 86,481 परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हुए थे।

वहीं मैट्रिक में एक विषय में 1,08,459 और दो विषय में 99,688 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण थे। इस साल 2020 में मैट्रिक और इंटर मिलाकर कुल 3 लाख 40 हजार 633 विद्यार्थी एक और दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए थे। इन छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा कराता।

बिहार बोर्ड 10वी  /12वी ऑरिजनल सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

  • सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • जिसके बाद दी गयी Bihar Board Original Certificate Download लिंक पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा और आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे।
  • अब आपको उप्पर Bihar Board 10th /12th Original Certificate Download Online पर क्लिक करना है।
  • नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा उस पर आप से मांगी गयी जानकारी जैसे Name, Roll No, Roll Code, Date of Birth, Passing Year को सही से भरें।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद Submit Button पे क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको अपना Bihar Board Original Certificateआपके सामने आ जायेगा। अब आप उसका एक प्रिंट आउट निकल कर रख ले।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Bihar Board Original Certificate DownloadClick Here
Certificate Verification, Download MarksheetClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment