Bihar Krishi Input Anudan Apply | बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2023 @dbtagriculture.bihar.gov.in | बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना | Krishi Input Subsidy Scheme Apply | कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | Krishi Input Subsidy Scheme Form
कृषि इनपुट अनुदान योजना अत्यधिक वर्षा/बाढ़ के खरीफ मौसम में बाढ़/अतिवृष्टिके प्रतिवेदित 30 जिलों के 265 प्रखंडो के 3229 पंचायतो में फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र, तथा कृषि इनपुट अनुदान योजना परती भूमि वर्ष के खरीफ मौसम में परती भूमि के प्रतिवेदित 17 जिले के 149 प्रखंडो के 2103 पंचायतो में क्षति के लिए के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र
कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है या उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है उन किसानो को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी।

Krishi Input Anudan Bihar 2023
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको Bihar Krishi Input Anudan yojana | बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे करें? इस आर्टिकल में आपको हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो दोस्तों अगर आप भी कृषि इनपुट अनुदान योजना (2020-21) के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है। Bihar Krishi Input Anudan Yojana के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई है। उन किसानो को राज्य सरकार के द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रू की अनुदान राशि दी जाएगी। इस Krishi Input Subsidy Scheme के अंतर्गत राज्य के औरगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर व वैशाली आदि जिले शामिल है।
Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023 Highlights
योजना का नाम | कृषि इनपुट अनुदान योजना (Krishi Input Anudan Yojna) |
राज्य का नाम | बिहार |
योजना का उद्देश्य | आंधी, बारिश बाढ़ के कारण बरबाद हुए फसलों के लिए अनुदान दिया जाता है। |
विभाग | कृषि विभाग |
आवदेन शुल्क | 0/-रु |
आवेदन करने का समय | सुबह 7:00 बजे से शाम 8:00 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | dbtagriculture.bihar.gov.in |
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2023
सभी वर्ग के बिहार के नागरिकों के लिये :रु 0/- आपको जानकर ख़ुशी होगी की हमारे बिहार के मुख्यमंत्री जी श्री नीतेश कुमार ने इस फॉम को भरने में किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं रखे है। Bihar Krishi Input Anudan yojana योजनाओ का ऑनलाइन आवेदन 09:00 बजे सुबह से शाम 6:00 बजे तक ही होगा.
Bihar Krishi Input Anudan
बिहार कृषि (Krishi) इनपुट अनुदान रबी फसल (Bihar Krishi Input Anudan Yojana Online Form) आवेदन में किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है जो भी पैसा लगेगा वह सिर्फ और सिर्फ फॉर्म भरने का ही आपको दूकानदार को देना है जो 20रु से लेकर 50रु तक ले सकता है। इस सभी जिले के प्रतिवेदित 196 प्रभावित प्रखंडों के छुटे किसान भाईयों एवं बहनों को सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान का लाभ देने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिये आवश्यक प्रपत्र
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, आर्म्स लाइसेंस।
- पासपोर्ट, ड्राईवर लाइसेंस, राशन कार्ड।
- स्थायी मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए।
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया हुआ फोटो आई डी कार्ड।
- किसी भी बैंक में खाता होना आवश्यक है।
आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है|
- आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें, अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा | अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह का अपडेट नहीं किया जा सकता है | आवेदन के अंतिम तिथि के बाद 48 घंटे तक का अपडेट मान्य नहीं है |
- यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है |
- कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |
- किसान का प्रकार “स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र),”वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा “वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है | स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |
- कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |
- आवेदन प्राप्त की तिथि 07 नवम्बर से 25 नवम्बर 2021 तक है |
- परती भूमि के कारण फसल क्षति पर 6800 रूपये प्रति हेक्टेयर ही दिया जायेगा |

3229 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 30 जिलों की सूची
1. पटना 2. नालंदा 3. भोजपुर 4. बक्सर 5. भभुआ 6. गया 7. जहानाबाद 8. सारण 9. सीवान 10. गोपालगंज 11. मुजफ्फरपुर 12. पूर्वी चम्पारण 13. पश्चिमी चम्पारण 14. सीतामढ़ी 15. वैशाली 16. दरभंगा 17. मधुबनी 18. समस्तीपुर 19. बेगूसराय 20. मुंगेर 21. शेखपुरा 22. लखीसराय 23. खगड़िया 24. भागलपुर 25. सहरसा 26. सुपौल 27. मधेपुरा 28. पूर्णियाँ 29. अररिया 30. कटिहार
2131 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची
1. नालंदा 2. बक्सर 3. सारण 4. गोपालगंज 5. मुजफ्फरपुर 6. पूर्वी चम्पारण 7. पश्चिमी चम्पारण 8. सीतामढ़ी 9. वैशाली 10. दरभंगा 11. मघुबनी 12. समस्तीपुर 13. बेगूसराय 14. खगड़िया 15. सहरसा 16. अररिया 17. कटिहार
बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें?
- बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
- उसके बाद दी गयी लिंक Bihar Krishi Input Anudan yojana पे क्लिक करें।
- उसके बाद dbtagriculture.bihar.gov.in का एक नया पेज खुलेगा उस पर कृषि इनपुट अनुदान योजना पे क्लिक करे।
- अब मांगी गयी सभी जानकारी को सही से भरें। जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे।
- अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगी तथा अपने आवेदन की प्रिंट निकाल कर अपने कृषि सलाहकार या किसान मित्र को आवश्यक जरुरी दस्तावेज छायाप्रति के साथ जमा कर दे।
- उसके बाद आपका Krishi Input Anudan Bihar ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा।
- उसका दो प्रिंट ले लेना है एक को अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले तथा दुशरे को आवश्यक दस्तावेजो के छायाप्रति के साथ अपने पंचायत के किसान मित्र या कृषि सलाहकार को जमा कर दे।
कृषि इनपुट अनुदान खरीफ ऑनलाइन
- नोट: आपको Bihar Krishi Input Anudan Online Form Apply प्रिंट निकाल का आवश्यक दस्तावेजो का छायाप्रति को साथ में लगाकर अपने कृषि सलाहकार को जमा कर दे या फिर अपने प्रखंड में भी आप जमा कर सकते है।
- यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है।
- कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले। एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा।
- अगर किसी कारण से आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता हैं तो आप दुबारा पूर्णविचार के लिए आवेदन दे सकते है।
- अगर आपके पास किसान Kishan Registration नहीं हैं तो आप पहले नजदीकी CSC सेंटर पर अपना किसान पंजीकरण करा ले।
Bihar Krishi Input Anudan 2023 आवेदन फॉर्म प्रिंट कैसे करे?
- बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन फॉर्म प्रिंट करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे अपना कृषि इनपुट अनुदान एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते है।
- सबसे पहले आपको योजना की बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति। /प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन में से इनपुट सब्सिडी प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरनी होगी।
- इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा और आप आवेद फॉर्म को प्रिंट के बटन पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है।
Bihar Krishi Input Anudan 2023 आवेदन की स्थिति कैसे देखे?
- सबसे पहले आपको योजना की बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति। /प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन में से इनपुट सब्सिडी 2019 -20 स्थिति का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके बाद आपके सामने आपके द्वारा दिए गए आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन प्रपत्र प्रिंट | आवेदन प्रिंट करें |
कृषि इनपुट अनुदान | यहां क्लिक करें |
स्व-अभिप्रमाणित भूमि घोषणा पत्र | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Bihar Krishi Input Anudan Yojana FAQs
- (What is Kisan input?) कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या हैं?
रवि/ खरीफ मौसम में बाढ़ / अतिवृष्टि के कारण प्रतिवेदित बिहार राज्य के जिलों में क्षतिग्रस्त फसलों के लिए अनुदान दिया जाता हैं किसानों के डायरेक्ट बैंक खाते में DBT के जरिये।
- How can I know my Kisan registration number in Bihar?
Direct Link https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ and get your registration number
- How can I get Kisan registration in Bihar?
इसके लिए कृषि विभाग के वेबसाइट DBT Agriculture Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) से Registration कर सकते हैं।