बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन 2023 | Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana At krishi.bih.nic.in | कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 Status | dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी,अब इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा 75 फीसदी सब्सिडी कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन 2023 इस योजना के अंतर्गत 33 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन।

Contents
e Krishi Yantra Anudan Online Bihar 2023
योजना का नाम | बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना 2023 |
विभाग | कृषि यंत्रीकरण योजना बिहार सरकार |
योजना का उद्देश्य | योजना के माध्यम से कृषि यंत्रों पर 75% तक का अनुदान दिया जाता है। |
लाभार्थी | बिहार के किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
कितने यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है। | 33 प्रकार के यंत्रों पर |
रजिस्ट्रेशन शुल्क | निःशुल्क है। |
ऑफिसियल वेबसाइट | farmech.bih.nic.in |
dbtagriculture.bihar.gov.in Check Status 2023
कृषि करने में काम आने वाले यंत्र 69 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान की व्यवस्था है, वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न यंत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रैक्टर, कम्बाईन हार्वेस्टर, पावर टीलर, पम्पसेट, जीरोटिलेज/सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल एवं एच॰डी॰पी॰ई॰ लेमिनेटेड वुभेन ले फ्लैट ट्यूब तथा रोटावेटर का राज्य स्तर से लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार 2023 @farmech.bih.nic.in
केन्द्र सरकार ने राज्य के 13 जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया है। ये जिले- औरंगाबाद, गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, कटिहार, अररिया, खगड़िया, सीतामढ़ी और पूर्णिया हैं। इन्हीं आकांक्षी जिलों में केन्द्र ने ट्रैक्टर पर अनुदान देने की यह नई योजना बनाई है।
योजना पर अमल शुरू कर दिया गया है। इस योजना में ट्रैक्टर को मिलने वाले 80 प्रतिशत अनुदान की अधिकतम सीमा आठ लाख रुपये रखी गई है। चूंकि, अलग-अलग ट्रैक्टरों की अलग कीमत है लिहाजा, कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई है।
बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप बिहार कृषि यंत्र के द्वारा सब्सिडी अनुदान लेना चाहते हैं तो आपको यह निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:
- किसान पंजीकरण रसीद
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक अकाउंट (प्रथम पेज की फोटो कॉपी)
- कृषि यंत्र सब्सिडी अप्लाई फॉर्म
- एलपीसी सर्टिफिकेट / भू -लगान रसीद
- पासपोर्ट साइज फोटो
- खरीदी गई यंत्र का कंप्यूटराइज बिल
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना के लाभ
- यह योजना बिहार सरकार के द्वारा बिहार के गरीब किसानों को कृषि यंत्र की खरीदारी में अनुदान देकर मदद करती है।
- बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना में 33 से अधिक प्रकारों के यंत्रों पर सब्सिडी दिया जाता है कोमा इसके द्वारा आप 50% से भी अधिक अनुदान पर कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सकते हैं।
- बिहार यंत्रीकरण अनुदान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को हर वर्ष अनुदान पर मोटर पंप सेट ट्रैक्टर ट्रॉली रोटावेटर एक्सप्रे मशीन समरसेबल कृषि से संबंधित सभी यंत्र अनुदान पर दिए जाते हैं।
- बिहार कृषि यंत्र के द्वारा आप सूची में दी गई यंत्रों की खरीदारी पर बिहार सरकार की तरफ से अनुदान राशि पा सकते हैं।
- यह बहुत ही लाभदायक है खासकर उन किसानों के लिए जिन की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होती है उन्हें 50% से 80% तक की छूट देकर कृषि यंत्र दिया जाता है।
बिहार कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना
जो किसान आवेदन करना चाहते हैं Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana इस पेज के अंत में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा 75 फीसदी सब्सिडी Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana इस योजना के अंतर्गत 33 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक है।
यह भी पढ़े :- बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
जिन यंत्रों पर किसानों को e krishi yantra anudan online bihar सब्सिडी मिलेगी उनमें सीड ड्रिल पर अनुदान की राशि 5 फ़ीसदी अधिक यानी 80 फीसदी है जबकि शेष चार उपकरणों पर किसानों को 75 फ़ीसदी का अनुदान मिलेगा Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Online की प्रक्रिया की खास बात यह है कि अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के किसान इन यंत्रों को अगर खरीदेंगे तो उनकी अनुदान की राशि में 5 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हो जाएगा।
Bihar Krishi Yantrikaran Anudan Yojana
Bihar Krishi Yantrikaran Anudan Yojana अनुदान की बात करें तो सीड ड्रिल पर किसानों को ₹25000 का अधिकतम अनुदान मिलेगा. यानी जिन यंत्रों पर 75% तक अनुदान है उन पर 80 हजार रुपए से से पौने दो लाख रुपए तक का लाभ होगा।
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Online एसएमएस पर अधिकतम 82000, 8 फीट के सुपर सीडर पर 1 लाख 57 हजार, 7 फीट के इस यंत्र पर डेढ़ लाख और 6 फीट के इस यंत्र पर किसानों को 1 लाख 42000 रुपए तक का अनुदान मिलेगा।
Krishi Yantra Subsidy Bihar
इस बार अनुदान 80 प्रतिशत रखा गया है। राज्य सरकार यांत्रिकीकरण योजना में लगातार बदलाव करते रही है। पहले अनुदानित यंत्रों की संख्या मात्र 14 ही थी। बाद में बढ़कर इनकी संख्या 71 तक पहुंच गई।
लेकिन यह सुविधा इस बार आम किसानों के लिए नहीं है। राज्य के 13 आकांक्षी जिलों में कृषि यंत्र बैंक बनाने वाले किसान समूहों को ही इसका लाभ मिलेगा। दूसरे किसान वहां से अपने इस्तेमाल के लिए सस्ती दर पर किराये पर ट्रैक्टर ले सकते हैं।
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 ऑनलाइन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
- जिसके बाद दी गयी लिंक Bihar Krishi Yantra Subsidy 2023 पे क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर कृषि यंत्र अनुदान जानकारी को सही से भरें।
- सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद Submit Button पे क्लिक करे।
- उसके बाद आपका Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा।
- फॉर्म की प्रिंट निकाले और आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर कृषि सलाहकार या प्रखंड में जमा कर दें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवदेन फाइनल सबमिट करें | यहां क्लिक करें |
आवदेन में सुधार करें | यहां क्लिक करें |
आवदेन पत्र प्रिंट करें | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |