Bihar Ration Card Status 2024 | बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस, epds.bihar.gov.in

Bihar Ration Card Application Status 2023 | बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस देखें, Bihar Ration Card Application Status Check Online @http://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx बिहार के कोई भी व्यक्ति राशन (सरकारी नौकरी वाले को छोड़कर) कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। और अपने आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन जांच कर सकता है।

Bihar Ration Card Application Status 2023

Bihar Ration Card Application Status 2023 बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है BPL राशन कार्ड (Ration card) का रंग लाल होता है | AAY राशन कार्ड बहुत ज़्यादा गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक कमज़ोर है| वह इस राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| सात दिन बाद अपने एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकता है। बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस, Bihar Ration Card Status 2023 ऑनलाइन कैसे देखें, का रंग पीला होता है|

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस

Bihar Ration Card Application Status 2023

सरकार देश में गरीबों तक राशन पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने पिछले साल देश में वन नेशन वन कार्ड (One Nation One Card) की व्यवस्था को भी लागू कर दिया है। इस योजना के लागू होने के बाद किसी भी राज्य का व्यक्ति पूरे देश में कहीं भी सस्ते दामों में राशन ले सकता है। इस सिस्टम के आने के बाद लोगों के लिए राशन कार्ड (Ration card Application Status) का होना और भी जरूरी है गया है।

Bihar Ration Card Application Status 2023

अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे-बाठे अपने स्मार्टफोन से ही ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई (Bihar Ration Card Status 2023) कर इसे बनवा सकते हैं। इसके लिए सभी राज्यों (state) ने अपनी ओर से वेबसाइट बनाई है। आप जिस भी स्टेट के रहने वाले हैं, वहां की वेबसाइट पर जाइए और राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दीजिए।

कौन अप्लाई कर सकता है राशन कार्ड के लिए

कौन अप्लाई कर सकता है राशन कार्ड के लिए वह व्यक्ति जो भारत का नागरिक है वह राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम पेरेंट्स के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है। हालांकि 18 साल से ऊपर वाले अपने लिए अलग राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड स्टेटस 2023

  • ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड बनावाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • बिहार के रहने वाले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके बाद Online Ration Card वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दिया जा सकता है।
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन का शुल्क 05 रुपये से लेकर 45 रुपए तक है। आवेदन भरने के बाद शुल्क जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  • फील्ड वेरिफिकेशन होने के बाद यदि आपका आवेदन सही पाया जाता है तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा।

जिलेवार New Ration Card List Bihar 2023 | बिहार राशन कार्ड सूची (AAY,PHH)

Ration Card Status Bihar 2023

बिहार देश में पहला ऐसा राज्य है जो गरीबों के राशन कार्ड बनाने में उदारता दिखा रहा है। देश का बिहार प्रथम राज्य है जो साल भर राशन कार्ड बना रहा है। Lockdown के समय में बिहार सरकार ने 23.5 लाख नए लाभार्थियों को राशन कार्ड दिए है। जबकि जून के बाद दिसंबर 2020 तक एक लाख और नए कार्डदारी बनाए गए है। बिहार में कुल 1 करोड़ 76 लाख राशन कार्ड धारी है जिन्हे हर महीने अनाज दिया जा रहा है।

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस 2023

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
  • उसके बाद दी गयी लिंक “राशन कार्ड सर्च ऑनलाइन” पे क्लिक करें |
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर अपना जिला चुने |
  • अपने जिले के नाम के आगे Rural या Urban लिंक पर क्लिक करें |
  • नोट : अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो “Rural” पर क्लिक करें, शहरी क्षेत्र के हैं तो “Urban” पर क्लिक करें|
  • उसके बाद टाउन चुनें टाउन चुनने के बाद अब आपको उस जिले के सभी ब्लॉक दिखाई देंगे |
  • आपको उस क्षेत्र के पंचायतशहर या कसबे का नाम आपको दिखेगा | अपनी जगह के नाम पर क्लिक करें |
  • आपके एरिया के सभी राशन कार्ड की दुकानों की डिटेल दिखेगी | अपने एरिया की एफपीएस शॉप के नाम पर क्लिक करें |
  • दुकानदार के नाम के आगे बिहार राशन कार्ड आवेदन संख्या दर्ज करें पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपको अपनी ऑनलाइन आवेदन संख्या दर्ज कर Show पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आपके राशन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगी यदि आपका राशन कार्ड जेनरेट हो गया होगा तो आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते है |
  • आपको अपना नया राशन कार्ड Bihar Ration Card Status Check Online 2023 का नम्बर जानने के लिए आपके पास पुराने वाले राशन कार्ड होना चाहिए |

Bihar Ration Card Correction Form Pdf 2023 बिहार राशन कार्ड में सुधार करें

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें उसके बाद आपकी डिस्ट्रिक (जिला) इसके ठीक आगे तालुक यानी प्रखंड (Block) उसके बाद 12 अंको की FPS Id लिखा हुआ मिलेगा (जैसे-FPS Id : 999999201036) इसको आपको नोट कर लेना है यही नंबर आपके डीलर का लाइसेंस कोड है| अब निचे दिए लिंक (डिजीटल राशनकार्ड का नंबर देखें 2020) में आपको अपना जिला चुनना होगा।

बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस देखें

(Bihar Ration Card Application Status 2023 बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस) जिसके बाद आपका प्रखंड यानि आपका ब्लॉक, जिसके बाद  प्रखंड के सभी FPS के लिस्ट दिखेगी यही आपके डीलर का लाइसेंस कोड होता है| अब आप अपने डीलर के लाइसेंस कोड पर क्लिक करे जिसके बाद आपको अपने पुराने राशन कार्ड के नम्बर के ठीक सामने दस अंको की एक नम्बर दिखेगी, (जैसे-9999544425) यही आपकी नई राशन कार्ड नंबर है जिसे आप भविष्य के लिए नोट करके रख ले|

महत्वपूर्ण लिंक्स

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक करेंयहां क्लिक करें
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन प्रिंट निकालेयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

 

Leave a Comment