Online Bihar Bijli Connection Apl- Bpl, Bihar State Power Holding Company Limted @www.bsphcl.co.in बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमटेड, बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे करे बिहार अगर आप बिहार के निवासी है, और आप बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े ! इस पोस्ट में आज हम नया बिजली कनेक्शन लेने की परिक्रिया जानेगे।
अगर आप लोग बिहार से है और अपने घर, दुकान या बिज़नेस के लिए Bijli Connection Online Bihar लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज मै आपको इस पोस्ट में Online Bijli Connection Apply Bihar की पूरी जानकारी देने जा रहा हु आप पोस्ट को अंत तक पढ़कर खुद ही बिजली कनेक्शन बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कम्प्यूटर या साइबर कैफ़े जाने कि कोई जरुरत नहीं है।
Bijli Connection Online Bihar 2023 Highlights
पोस्ट का नाम
नई बिजली कनेक्शन बिहार ऑनलाइन अप्लाई 2023
राज्य का नाम
बिहार
विधुत जोन
BSPHCL | NBPDCL | SBPDCL
विभाग
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमटेड
आवदेन शुल्क
उपलब्ध नहीं
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट
www.bsphcl.co.in
Online Bijli Connection North Bihar
Online Bijli Connection North Bihar अगर देखा जाए तो बिहार में बिजली की आपूर्ति BSPHCL के द्वारा दी जाती है लेकिन बिहार में सरलता से काम करने के लिए इसको दो भागो में बाटी गयी है या यु कहे की बिहार में बिजली की आपूर्ति दो कंपनी द्वारा कि जाती है बिजली कनेक्शन के लिए बिहार में दो कंपनी अपनी सेवा प्रदान करती हैं जिसमे एक नॉर्थ ज़ोन वाले के लिए नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली दिया जाता है। तथा साउथ ज़ोन वाले के लिए साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली दिया जाता है।
Online Bijli Connection Status Bihar 2023
बिजली कनेक्शन कितने तरह के होते हैं। बिजली के कनेक्शन को दो श्रेणियों में बांटा गया है जो की निम्नलिखित हैं। LT (LOW TENSION) – LOW TENSION उनके लिए है जो कि घर या दुकान के लिए Bijli Connection Online Bihar लेना चाहते हैं। HT (HIGH TENSION) – HIGH TENSION उनके लिए है जो कि कंपनी के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं। तो आगे पढ़े कैसे नई बिजली कनेक्शन बिहार के लिए मोबाइल से ऑनलाइन करें।
बिहार में नयी बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Bijli Connection Online Bihar में मांगे जाने वाले कुछ कागजात इस प्रकार से है। पहचान प्रमाण (राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, गरीबी रेखा से नीचे सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड) पते का प्रमाण (राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शन कार्ड, सरकार का बिल। किसी भी सरकार द्वारा जारी किया गया लैंडलाइन कनेक्शन, फोटो पहचान पत्र।
BSPHCL पहचान के लिए आवश्यक दस्तावेज
जमीन की रशीद
मतदाता पहचान पत्र
राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
आवासीय की फोटो कॉपी
आधार कार्ड
पैन कार्ड
गरीबी रेखा से नीचे सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड
BSPHCL पते का प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड
आधार कार्ड
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
गैस कनेक्शन कार्ड
किसी भी सरकार द्वारा जारी किया गया लैंडलाइन कनेक्शन, फोटो पहचान पत्र
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमटेड का पता
Bihar State Power (Holding) Company Limited Registered Office, Vidyut Bhawan, Jawahar Lal Nehru Marg, Patna-800021 जवाहर लाल नेहरु मार्ग पटना बिहार
Bihar State Power Holding Company Limted Helpline Numbers
अगर आपको बिहार एलेक्ट्रीसिटी बोर्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए चाहे वह बिजली की नै कनेक्शन (Bijli Connection Online Bihar) लेने के लिए हो या बिजली बिल से सम्बंधित या मीटर से सम्बंधित या किसी अन्य प्रकार की जानकारी चाहिए तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.
SUVIDHA APP क्या है?
SUVIDHA APP को Bihar State Power Holding Company Limted बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमटेड के द्वारा Bijli Connection Online Bihar लेने के लिए लाया गया है। इस Suvidha App की खास बात यह है की अगर आप बिहार में है और आपको बिजली की नै कनेक्शन चाहिए या फिर बिजली कनेक्शन कटवाने के लिए नाम पता मोबाइल नंबर जैसे अनेको सुविधा दिया गया है जो की आप घर बैठे ऑनलाइन ये सभी काम अपने स्मार्ट फोन के जरिये कर सकते है। आपको किसी ऑफिस में भाग दौर नहीं करनी है इसलिए इसका नाम Suvidha App रखा गया है।
ऑनलाइनबिहार बिजली कनेक्शन कैसे अप्लाई करें?
सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
जिसके बाद दी गयी लिंक BSPHCL का ऑफिसियल वेबसाइट पे क्लिक करें।
उसके बाद आप जिस ज़ोन में हैं उस ज़ोन का ऑफिसियल वेबसाइट पे क्लिक करें।
न्यू कनेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें।
उसके बाद फॉर्म भर लेने के बाद आपको पंजीकरण कर लेना है।
अब आपको ऑनलाइन प्रिंट आउट लेंकर सुरक्षित रख लें क्योकि इसमें आपका रेफ़्रेन्स नंबर दिया रहता है।
पंजीकरण करने के बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
यदि सबकुछ सही रहा तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है। तथा आपको बिजली कनेक्शन दे दी जाती है।
Mughe new connection lene he Aap se madad ki jarurat hai
Hii