Blog Kya Hota Hai 2023 | ब्लॉग क्या होता है? blog kya hota hai in hindi | blog क्या होता है @https://www.blogger.com आज के इस लेख में हम जानेंगे की ब्लॉग्गिंग क्या है. हम जब भी कोई चीज़ professionally करते हैं, तो इसका ये मतलब होता है के हम अपना best skills का इस्तमाल कर उससे अच्छा earn करना चाहते हैं।
क्या आप जानते है ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है, जहाँ लोग अपना knowledge or information शेयर करते हैं। हर रोज लाखो, करोडो लोग अपनी problems की solution के लिए गूगल या फिर अलग अलग search engines में search करते हैं. इसका मतलब ये नहीं है के search engine लोगो के problems की solutions रखता है. इसका काम बस ये ही के, ये अलग अलग blogs and websites से information collect करके आपको उनकी लिंक्स दिखाता है।

Blogging में शुरुआती समय में आपको तीन से चार महीने थोड़ा Problem आती है जैसे जैसे आप Blog लिखते जाते हैं वैसे उसे आपको नॉलेज बढ़ता जाता है और आपके Blog पर Traffic आने लगता है तो आपको Blogging के क्षेत्र में यदि सीरियसली ब्लॉगिंग करना है इसमें आपको अपना Career बनाना है तो आप इस Article को पूरा पढ़ें तो आपको पता चल जाएगा कि आप किस तरह से एक Blog लिख सकते हैं और उस ब्लॉग पर ट्रैफिक ला कर पैसा भी कमा सकते हैं।
Join Us on Youtube | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
विषय - सूची
ब्लॉग क्या होता है?
एक ऐसी Online जगह है जहाँ आप अपने विचारों को लेखों और चित्रों के माध्यम से Internet पर Article Publish कर सकते हैं। ब्लॉग पर आप किसी भी प्रकार के लेख लिख सकते हैं जो आपके जीवन से जुड़ा हो भी सकता हैं या नहीं भी।
जैसे कुछ लोग Technology के बारे में Blog लिखते हैं जो भी Mobile Phones आता है या कोई New Gadgets आता है उसके बारे में Information इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाते हैं कुछ लोग Travel Blogging लिखते हैं कुछ लोग जिस फिल्ड में काम करते हैं उसी काम के बारे में Information Blog के माध्यम से लोगों तक देते हैं तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस Topic पर Blog लिखना चाहते हैं।
Main Difference Between Blog And Website
- वेबसाइट का जो Content होता है वो ज़्यदातर Update नहीं किया जाता है, लेकिन ब्लॉग पर जो Content होता है वह ज़्यदातर Information और Knowledge Related होता है जिसे समय-समय पर अपडेट करना पड़ता है।
- वेबसाइट किसी Company Or Brand द्वारा संचालित की जाती है। जबकि Blog कोई आम आदमी भी बना सकता है। और अपना आईडिया शेयर कर सकता है।
- Website में एक Main Homepage होता है जहाँ से हम वेबसाइट के सारे पेज Access कर सकते हैं। जबकि ब्लॉग का जो Homepage होता है उसमे कुछ आर्टिकल और पोस्ट होती है।
- Website में Login Or Register करने का Option हो सकता है। जबकि ब्लॉग में इसकी कोई जरुरत नहीं होती है
- ज़्यदातर वेबसाइट में Comment करने का कोई Option नहीं होता है जबकि ब्लॉग में आप अपनी प्रतिकिर्या साझा कर सकते हैं Comment Box के माध्यम से।
- वेबसाइट किसी भी Company की एक या इससे नहीं होती है जबकि ब्लॉग आपको एक ही Topic Or Subject पर एक से अधिक मिल जाएँगे।
यह भी पढ़े :- Internet Kya Hai 2023 | इन्टरनेट क्या है?
Blog के कितने प्रकार होते हैं – Types Of Blog In Hindi
जब हम कोई ब्लॉग Start करने की सोचते हैं तो दिमाग में एक सवाल जरूर आता है की Blog कितने प्रकार के होते हैं ,What Is Types Of Blog In Hindi ,Blog की कौन कौन सी Category होती है,तो चलिए जानते है Types Of Blog In Hindi:
- Tech Blog – Technology से Related Information And Knowledge जैसे Internet ,Computer ,Mobile के बारे में लोगो को Information दे सकते हो।
- Fashion Blog – Related To Fashion ,Beuti ,Makeup Etc .
- Food Blog – खाने -पिने से संबंदित चीजों के लिए ,जैसे कोई भी Recipes,Dish कैसे बनाये आप लोगो को सीखा सकते हो।
- Music Blog – गानो के लिए ,गाने Download करने के लिए।
- Travel Blog – घूमने -फिरने से सम्बंधित जैसे किसी जगह के बारे में अपने सुझाव देना ,कैसे जाएं ,कितना खर्चा आएगा अदि के बारे में आप बता सकते हो।
- Lifestyle Blog – दैनिक दिनचर्या के बारे में आप लोगो को बता सकते हो
- Status And Shayari Blog – Status और शायरी लिखकर ,अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हो।
- Fitness Blog – स्वस्थ से सम्बंधित विषय के बारे में लिखकर लोगो को बता सकते हो।
- Sports Blog – खेलकूद से Related चीजों के बारे में।
- Political Blog – राजनीती में क्या -क्या हो रहा है ,चुनाव ,जनता के मुद्दे क्या -क्या हैं अदि Topic पर आप लिख सकते हो।
- Personal Blog – अपने पर्सनल Lifestyle ,Daily Routine के बारे में लोगो को बता सकते हो ,बहुत सारे लोगो को Interested होते हैं दूसरे लोगो के बारे में जानने के लिए।
- News Blog – समाचार ,ताजी खबर से Related आप Blog बना सकते हो।
- Pet Blog – जानवरो से सम्बंदित Topic को आप Cover कर सकते हो।
- Movie Blog – Movie के बारे में अपने सुझाव लोगो को बता सकते हो ,Movie Downloading Blog बना सकते हो।
- Biography Blog – Famous लोगो के बारे में लिख सकते हो ,उनकी जीविनी लोगो को बता सकते हो।
- Business Blog – Share Market ,Start Up Plan ,Business Plans के बारे में लिख सकते हो।
- Motivation Blog – Motivation कहानिया ,Personality Development से सम्बंदित आप Blog लिख सकते हो।
- Stories Blog – कहानियाँ लिख कर Blog बना सकते हो।
- Study Blog – पढ़ाई -लिखाई से Related ब्लॉग बना सकते हो।
- Finance Blog – Finance से सम्बंधित जानकारी लोगो के साथ शेयर कर सकते हो
अब आप Idea लगा सकते हो की आपको किस Topic पर Blog बनाना है। दोस्तों और भी बहुत सारी Sub Category भी होती जिसपर आप एक अच्छा ब्लॉग बना सकते हो।
ब्लॉग कैसे बनायें – Blog Kaise Banaye in Hindi
- Topic: एक जिस टॉपिक के बारे में आप अधिक जानते हो।
- Platform: सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉगर और वर्डप्रेस है।
- Domain Name: किसी भी वेबसाइट या फिर ब्लॉग की आईडेंटिटी डोमेन नेम ही होता है।
- Hosting: डोमेन नेम की खरीदारी करने के पश्चात आपको अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग लेना भी आवश्यक होता है
- Domain Hosting Connect: इससे संबंधित ट्यूटोरियल वीडियो आप आसानी से यूट्यूब से देख सकते हैं।
- WordPress: डोमेन नेम और होस्टिंग को सेटअप करने के बाद अपने मोबाइल या लैपटॉप में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना है।
- Theme: आपको पसंदीदा थीम्स का सिलेक्शन कर लेना है और थीम्स को इंस्टॉल कर लेना है
- Plugin: आप आवश्यकता के हिसाब से प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनका सेटअप कर सकते हैं।
- Search Engine: ब्लॉग को गूगल या फिर दूसरी वेबसाइट पर दिखाने के लिए विभिन्न सर्च इंजन में सबमिट करने होती है।
- Contant: आप अपनी इच्छा के अनुसार जिस प्रकार का कंटेंट अपने ब्लॉग पर डालना चाहते हैं उसे लिख करके डाल सकते हैं।
यह भी पढ़े :- Digital Marketing Kya Hai 2023 डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
Blog से इस तरह लाखों रु प्रति महीने कमा सकते है।
ब्लॉग या (web log) असल में एक ऐसा Website होता है जिसे की निरंतर update किया जाता है, वहीँ इसमें नए content को अक्सर publish किया जाता रहता है Blogger के द्वारा. वहीँ ब्लॉग को एक informal या conversational style (आम बातचीत करने वाली शैली) में लिखा जाता है।
वहीँ इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी और आकर्षित करने का होता है और साथ ही कुछ लक्ष्य को हासिल करने का होता है, वो चाहे एक बड़ी ही community-building हो या एक business को grow करना, या लोगों को सही जानकारी पहुँचाना भी हो सकता है।
धीरे धीरे ज्यादा से ज्यादा लोग online आ रहे हैं ऐसे में नए contents की demand दिनबदिन बढती ही जा रही है. इसलिए यदि आप भी Professional Blogger बनना चाहते हैं तब अपनी कड़ी मेहनत और बताई गयी strategies से आप भी वो मुकाम पा सकते हैं।