बिहार राज्य फसल सहायता योजना | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022 @pacsonline.bih.nic.in

बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 सहकारिता विभाग list | बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2022 सहकारिता विभाग last date | सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा payment status | फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @pacsonline.bih.nic.in

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022 (BRFSY Status) Online Registration, Objectives, Eligibility & Benefits बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022 @pacsonline.bih.nic.in Government of Bihar Cooperative Department (Sahkarita Vibhag) आवदेन फॉर्म 2022 के तहत सहायता राशि हेतु 7 से 31 अगस्त तक 38 जिलों के किसान कर सकेगें आवेदन Fasal Sahayata Yojana Bihar 2022

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

बिहार राज्य फसल सहायता योजना नवीनतम अपडेट्स

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत फसल सांख्यिकी फसल कटनी प्रयोग से संबंधित प्रशिक्षण में डीएम अमित कुमार पांडेय ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के संदर्भ में जानकारी दी। कहा कि यह योजना किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्राकृतिक कारणों से फसल की क्षति होने की स्थिति में जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आयोजित फसल कटनी प्रयोग के संपादन के बाद प्राप्त फसल के उपज दर के आधार पर ही फसल की क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति के भुगतान की गणना की जाती है।

Bihar Fasal Bima Yojana Highlights

योजना का नामबिहार राज्य फसल सहायता योजना
विभागसहकारिता विभाग
राज्यबिहार
लाभार्थीराज्य के किसान
ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथिआरंभ है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कोई नहीं
उद्देश्यफसलों में हुआ नुकसान से बचाने के लिए किसान की आत्मनिर्भरता बढ़ाने की लिए राज्य में खेती को बढ़ाबा देने की लिए
साल2022
सहायता राशि 7500 से 10,000
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट      rcdonline.bih.nic.in

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022

बिहार राज्य फसल सहायता योजना यह योजना कृषि, सहकारिता व सांख्यिकी तीनों विभागों के परस्पर समन्वय से ही क्रियान्वित की जाती है। इसी क्रम में जिला व प्रखंड स्तर पर फसल कटनी प्रयोग की तकनीकी बारिकियों व संबंधित मोबाइल एप के उपयोग की जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।

डीएम ने सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया कि सभी फसल कटनी प्रयोग मोबाइल एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर सभी बीडीओ अपने-अपने प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित कर इसकी सूचना देंगे। प्रशिक्षण के तकनीकी सत्र में प्रशिक्षक कृष्ण कुमार मांझी ने मुख्य व गौण फसलों के फसल कटनी प्रयोग, फल-सब्जी के फसल कटनी प्रयोग व मोबाइल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana – बिहार राज्य फसल सहायता योजना

बिहार राज्य फसल सहायता योजना आवदेन फॉर्म 2022. Ryot Farmers And Non Ryot Farmers, Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022 प्राप्त करने के लिए बिहार के सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते है Online Application/ Registration Form For Fasal Sahayta Yojna For Kharif 2022. के किसान भाईयों एवं बहनों को बिहार राज्य फसल सहयता योजना का लाभ देने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है|

बिहार राज्य फसल सहायता योजना (सहकारिता विभाग)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Online Registration 2022

  • सभी वर्ग के बिहार के नागरिकों के लिये :रु 0/-
  • वे सभी वर्ग के जो बिहार के स्थायी निवासी है : रु 0/-

Bihar Rajya Fasal Bima Yojana @pacsonline.bih.nic.in

  • आवेदन प्रारंभ की तिथि  :07-05-2022 Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022 आवेदन की अंतिम तिथि : 31-08-2022

Fasal Sahayata Yojana Bihar 2022

खरीफ में ऑनलाइन आवेदन / निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (OTP के लिए)
  • कृषि पंजीयन संख्या (कृषि विभाग द्वारा निर्गत पंजीकरण संख्या)
  • आधार से जुड़े बैंक खाते का विवरण
  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC)
  • स्व-घोषणा-पत्र -(चयनित फसल एवं भूमि का सही और पूर्ण विवरण)
  • आवेदक का फोटो

Bihar Fasal Sahayata Yojana News

खरीफ में ऑनलाइन आवेदन / निबंधन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (OTP के लिए)
  • कृषि पंजीयन संख्या(कृषि विभाग द्वारा निर्गत पंजीकरण संख्या)
  • आधार से जुड़े बैंक खाते का विवरण
  • स्व-घोषणा-पत्र -(चयनित फसल एवं भूमि का सही और पूर्ण विवरण)
  • आवेदक का फोटो

How to Check Bihar Fasal Bima Yojana Status

  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022
  • रैयत, गैर-रैयत अथवा दोनों श्रेणी में आवेदन / निबंधन की सुविधा।
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना अथवा डीजल अनुदान योजना के लाभार्थी किसान को भी बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ प्राप्त होगा |
  • फसल का नाम और अधिसूचित जिला ।
  • अगहनी धान- सभी जिले
  • भदई मकई- सभी जिले
  • सोयाबीन- समस्तीपुर, बेगूसराय, खगरिया

बिहार राज्य फसल सहयता योजना आवदेन फॉर्म 2022

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • उसके बाद दी गयी लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें” पे क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें।
  • जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे

Fasal Bima Yojana Bihar 2022 Last Date Application Apply

  • उसके बाद आपका Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022 फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा।
  • उसका दो प्रिंट ले लेना है एक को अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले तथा दुशरे को आवश्यक दस्तावेजो के छायाप्रति के साथ अपने पंचायत के किसान मित्र या कृषि सलाहकार को जमा कर दे।
  • नोट: आपको इसका प्रिंट निकाल का आवश्यक दस्तावेजो का छायाप्रति को साथ में लगाकर अपने कृषि सलाहकार को जमा कर दे या फिर अपने प्रखंड में भी आप जमा कर सकते है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022

  • तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए )
  • पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें
 स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करेयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें