The Bengal Files Box Office Day 7: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने पूरे किए 7 दिन, जानें कुल कलेक्शन
विवेक अग्निहोत्री की The Bengal Files ने रिलीज़ के सातवें दिन तक ₹11.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को शुरुआत से ही विवादों और बागी 4 से टक्कर का सामना करना पड़ा, लेकिन पहले हफ्ते में इसने स्थिर कमाई दर्ज की।

