What is ChatGPT used for? Is ChatGPT free to use? | How much will ChatGPT cost? | What is ChatGPT full form?
नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में बात करेंगे चैट जीपीटी के बारे में चैट जीपीटी (openai chatgpt) कैसे काम करता है इसके क्या क्या उपयोग हैं इन सभी के बारे में हम विस्तार से जानेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े!!
Join Our Youtube Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Follow Us on Facebook | Click Here |
Follow Us on Twitter | Click Here |
अगर आप देश दुनिया की जानकारी रखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको पता होगा कि Chat GPT का आगमन हो चुका है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल है। जिसे दूसरा गूगल माना जा रहा है। तकनीकि क्षेत्र में जानकारी रखने वाले युवा और एक्सपर्ट्स लगातार सोशल साइट्स पर आजकल इसी की चर्चा कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ChatGPT की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ChatGPT की शुरुआत सैम अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) ने मिलकर Chat GPT की शुरुआत की जब Chat GPT की शुरुआत हुई तब यह एक नॉनप्रॉफिट कम्पनी थी लेकिन एलन मस्क ने इसे बीच में ही छोड़ दिया। एलन मस्क ने कंपनी को छोड़ने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स द्वारा इसमें काफी निवेश किया। अन्ततः वर्ष 30 नवम्बर 2022 को इसे प्रोटोटाइप के तौर शुरू कर दिया गया। Open Artifical Intelligence के चीफ अल्टमैन ही हैं।

Chat GPT Highlight 2023
नाम | चैट जीपीटी (Chat GPT App) |
कब लॉन्च हुआ | 30 नवंबर 2022 |
Type | Artificial intelligence chatbot |
License | proprietey |
Original author | OpenAI |
Ceo | Sam Altman |
आधिकारिक वेबसाइट | chat.openai.com |
Chat GPT क्या है?
चैटजीपीटी एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है. ChatGPT का फुल फॉर्म (Chat GPT full form) चैट जेनरेटिव प्रीट्रेंड ट्रांसफाॅर्मर (Chat Generative Pretrained Transformer) होता है. इसे डेवलप करनेवाली कंपनी का नाम ओपन एआई (Open AI) है. Chat GPT एक तरह का चैट बॉट (Chat Bot) है। यह एक ऐसा बॉट है, जो यूजर द्वारा पूछे गए सवाल को समझ कर पूरी तफ्सील के साथ जवाब तैयार कर उसके सामने रख देता है।
समय के साथ टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है और काम करने का तरीका बदल रहा है. अगर आप इंटरनेट से जुड़े रहते हैं या डेली अपडेट इस पर चेक करते हैं तो आपने हाल फिलहाल में चैट जीपीटी (ChatGPT) नाम का शब्द कहीं न कहीं जरूर पढ़ा या सुना होगा. एक आम व्यक्ति की तरह आपने भी इसे पढ़ कर अनदेखा किया होगा या इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई होगी क्योंकि ये अभी हमारे काम का नहीं है।
Google से कितना अलग है ChatGPT?
अभी आपको ChatGPT का महत्व समझ नहीं आ रहा हो लेकिन आने वाले समय में ये एक बड़ा गेम चेंजर इंटरनेट की दुनिया में होगा। जी हां, चैट जीपीटी को टेक के क्षेत्र में राज करने वाले गूगल के लिए भी खतरा बताया जा रहा है. इसीलिए आज हम आपको सरल शब्दों में आपकी नॉलेज को बढ़ाने और भविष्य के लिहाज से ये बता रहे हैं कि आखिर ChatGPT क्या है और ये कैसे काम करता है।
अगर आप देश दुनिया की जानकारी रखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको पता होगा कि Chat GPT का आगमन हो चुका है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल है। जिसे दूसरा गूगल माना जा रहा है। तकनीकि क्षेत्र में जानकारी रखने वाले युवा और एक्सपर्ट्स लगातार सोशल साइट्स पर आजकल इसी की चर्चा कर रहे हैं। आप इसका इस्तेमाल नि:शुल्क कर सकते हैं इसमें पिछले वर्ष तक का ही डेटा फीड है। जो लोग इसे गूगल का रिप्लेसमेंट मान रहे हैं यह अभी संभव नहीं है।
Chat GPT की खासियत क्या है?
अगर आप ओपन एआई के इस चैटबॉट से पूछेंगे कि होली पर एक आर्टिकल लिख कर दो, तो आपको ये कुछ ही सेकंड में एक लंबा चौड़ा आर्टिकल हिंदी या अंग्रेजी जैसे भी आप चाहे, आपको लिखकर दे देगा। अगर आप यही बात गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल आपको न जाने कितने लिंक दे देता है और खुद आपको सर्च करने के लिए कहता है। जबकि यहां ये सब कतई नहीं है चाटबॉट आपको सटीक और सरल शब्दों में सीधे जवाब दे देता है।
चैप जीपीटी को जानने की लोगों में बहुत उत्सुकता है तो आइये जानते हैं क्या है ChatGPT, ये एक जनरेटिव प्री ट्रेन ट्रांसफॉर्मर भाषा मॉडल है। जिसे ओपन एआई ने विकसित किया है। जो सर्च बॉक्स में लिखे गए शब्दों को समझकर आर्टिकल, टेबल, समाचार लेख, कविता जैसे फॉर्मेट में जवाब दे सकता है। हालांकि जब आप इसका इस्तेमाल करें तो व्याकरण ठीक कर लें। इसके द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह सही है इसको भी रीचेक करने की जरूरत होती है।
Chat GPT की कैसे हुई शुरुआत?
चैट जीपीटी ओपन एआई द्वारा विकसित नैचुरल लैंग्गुएज प्रोसेसिंग मॉडल है। इसे पहली बार 2018 में एक शोध में प्रकाशित किया गया था। इसका निर्माण प्रश्न उत्तर, भाषा अनुवाद और पैराग्राफ निर्माण आदि के लिए किया गया था। ChatGPT के फाउंडर की बात करें तो सैम अल्टमैन और एलन मस्क ने 2015 में इसकी शुरूआत की थी। शुरूआती सालों में ही एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था। जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें इनवेस्ट किया है और 30 नवम्बर 2022 को एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया।
चैट जीपीटी के आने से लोग बहुत सारे सवाल ChatGPT से करने लगे हैं। चैट जीपीटी उनका अपने फीड डेटा के अनुसार जवाब दे रहा है। जिससे लोगों को फायदा हो रहा है लेकिन इससे लोगों का करिअर प्रभावित नहीं होगा। ये माना जा सकता है कि एआई सिस्टम कुछ कार्य मानव मस्तिष्क से उच्च क्षमता में कर सकता है लेकिन मनुष्यों के समान समझ और रचनात्मक स्तर इस टूल के पास नहीं हैं।
आपको बता दे की ये एक लर्निंग मॉडल की तरह है यह सिर्फ उतनाही जवाब दे सकता है जितना इसके अंदर डेटा फीड किया गया है। या जिस डेटा पर इसे प्रशिक्षित किया गया है। अगर प्रशिक्षित किए गए डेटा में पूर्वाग्रह हैं तो वह संबंधित सवाल के जवाब में भी दर्शाए जा सकते हैं। इसीलिए मानव मस्तिष्क जितनी समझ इसमें नहीं है। अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो संबंधित कंटेंट को जांच कर ही इस्तेमाल करें।
Chat GPT से Google को क्या खतरा है?
इस एआई प्रोग्राम ChatGPT में एक खास फीचर यह है कि यहां एक ऑप्शन होता है कि चैट जीपीटी द्वारा दी गई जानकारी से आप सन्तुष्ट हैं या नहीं यदि आप नहीं का चयन करते हैं तो Chat GPT अपने डेटा में बदलाव कर और आपको नया डेटा देता है. यह बार-बार अपने परिणाम में परिवर्तन करता है जब तक की यूजर्स को इसके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट न हो जाए.
Chat GPT कैसे यूज कर सकते हैं?
Chat GPT का उपयोग करने के लिए किसी भी यूजर को पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर अपना एक अंकाउट बनाना होगा जिसके बाद ChatGPT का इस्तेमाल किया जा सकता है. अभी तक कंपनी चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं ले रही है।
Chat GPT Kya Hai Related FAQs
ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है?
चैट जीपीटी (Chat Generative Pre-Trained Transformer) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। जो डाटा इस्तेमाल में लाया गया है उसी में से यह चैट बोट आपके द्वारा जो सवाल सर्च किए जाते हैं उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से और सहीं लैंग्वेज में क्रिएट करता है।
चैट जीपीटी क्या है in Hindi?
चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है।
चैट पीपीटी से पैसे कैसे कमाए?
Chat GPT के जरिए अलग-अलग तरीके पर अमल करके इनकम कर सकते हैं। चैट जीपीटी से दूसरों के होमवर्क करके पैसे कमाए, चैट जीपीटी से यूट्यूब ऑटोमेशन वीडियो बनाकर पैसा कमाए, चैट जीपीटी से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएट करें, चैट जीपीटी के सहायता से ब्लॉग पोस्ट कर हम पैसा कमा सकते है।
चैट जीपीटी का मालिक कौन है?
सैम अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk)