Credit Score 2023 | क्रेडिट स्कोर क्या होता है ? | Credit score kya hai अगर बैंक से लोन लेना है तो आपको शायद क्रेडिट स्कोर क्या होता है। इसके बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। आपकी लोन मंजूरी और नामंजूरी का फैसला काफी हद तक आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करता है। तो चलिए जानते है क्या है गुड क्रेडिट स्कोर?
दोस्तों अगर आपका बिजनेस छोटा है और आप उसे बढ़ाने के लिए यदि लोन लेने के लिए सोच रहे है तो आपके आवेदन Credit Score पर भी निर्भर करेगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं होगी तो हो सकता है आपकी लोन ऍप्लिकेटन को रिजेक्ट कर दिया जाए।
Credit Score 2023: क्रेडिट स्कोर क्या होता है?
क्या है क्रेडिट स्कोर: Credit Score तीन अंक वाली एक संख्या होती है जो आपकी क्रेडिट स्कोर बताती है। बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान के लेनदेन के रिकॉर्ड पर यह संख्या निर्भर करती है। अगर देखा जाये तो क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। 300 न्यूनतम क्रेडिट स्कोर है जबकि 900 अधिकतम क्रेडिट स्कोर मन जाता है। सिबिल हमारे देश की बड़ी क्रेडिट ब्यूरो कंपनी है। सिबिल ऐसे लोगों को जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती उन्हें 300 क्रेडिट स्कोर देती है। इसके अलावा डिफॉल्ट के ज्यादा जोखिम वाले व्यक्ति को भी 300 क्रेडिट स्कोर दिया जाता है।

Credit Score Kya Hota Hai 2023
अगर आपका Credit Score 400 से 650 के बीच है तो भी आपको डिफॉल्ट करने का ज्यादा आंशका होगी। इसलिए बैंक आपको लोन देने से इनकार कर सकता है। ऐसा तब होता है जब आपके पहले भुगतान में डिफॉल्ट किया हो और उसका असर अब भी आपको क्रेडिट स्कोर पर पड़ रहा है ऐसे में अगर आपको लोन मिल भी जाता है तो आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है। क्रेडिट स्कोर 650 से 699 होने पर आपको सामान्य जोखिम वाला माना जाता है इस स्कोर से आपको लोन मिलने की संभावना ज्यादा होती है लेकिन लोन की शर्तें आपके लिए बहुत अनुकूल नहीं होगी।
Paisabazaar Credit Score
मंजूर होने वाले सभी नए लोन में से सिर्फ 5।2 फीसदी इस कैटेगरी में आते हैं। इससे पता चलता है कि इस स्कोर पर भी लोन लेना आसान नहीं है। अगर आपका Credit Score 700 से 750 के बीच है तो इसे संतोषजनक माना जाता है। इस स्कोर पर आपको प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना होती है। सिबिल के मुताबिक मंजूर किए गए सभी लोन में से सिर्फ 10 फीसदी इस कैटेगरी में आते हैं।
यह भी पढ़े >> Fastag Kya Hai 2023 | फास्टैग क्या है?
Policy Bazaar Credit Score
750 से 799 के Credit Score को अच्छा माना जाता है इस स्कोर से आपको लोन लेने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, यह बाद ध्यान में रखें कि लोन की मंजूरी सिर्फ क्रेडिट स्कोर पर निर्भर नहीं करती। यह लोन की मंजूरी पर असर डालने वाले महत्वपूर्ण कारकों में से एक है।
Bankbazaar Credit Score
1 सबसे खराब स्कोर है जबकि 999 सबसे ज्यादा हर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी का क्रेडिट स्कोर तय करने का अपना फॉर्मूला होता है। खराब क्रेडिट स्कोर की वजह से नहीं मिल रहा लोन? जान गए ये बातें तो तुरंत बन जाएगा आपका काम। किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले बैंक या वित्तीय संस्थान क्रेडिट स्कोर के बारे में पता करते हैं। कम क्रेडिट स्कोर की सूरत में उस व्यक्ति को लोन नहीं मिलता है।
यह भी पढ़े >> TRP 2023: TRP Kya Hota Hai, टीआरपी रेटिंग क्या होता है?
SBI Cibil Score
किसी व्यक्ति को लोन दिया जाएगा या नहीं, इस फैसले को लेने के लिए वित्तीय संस्थान सबसे पहले क्रेडिट स्कोर पर ही नज़र डालते हैं। Credit Score 2023 की जांच पर्सनल लोन से लेकर अन्य सभी तरह के लोन के लिए की जाती है। दरअसल, ये वित्तीय संस्थान क्रेडिट स्कोर की मदद से यह पता करते हैं एक कर्जदार के तौर पर आपका व्यवहार कैसा है। इससे यह भी पता चलता है कि आपने पहले कितना कर्ज लिया है।
क्रेडिट स्कोर क्या होता है ?
दूसरे शब्दों में कहें तो क्रेडिट स्कोर से यह पता चलता है कि आप लोन लेने लायक हैं या नहीं क्रेडिट स्कोर का मापदंड 300 से 900 के बीच होता है। अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 700 अंक या इससे ज्यादा है तो इसे एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाएगा। अच्छे क्रेडिट स्कोर से यह पता चलता है कि कोई व्यक्ति कितनी आसानी से अपने लोन का रिपेमेंट कर देता है। क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा बैंक की ओर से लोन मिलने का चांस उतना ही अधिक होगा।
Credit Score Card
लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपके पास क्या विकल्प है? क्या आप किसी इमरजेंसी की स्थिति में भी लोन नहीं ले सकेंगे? अगर आप एक नये क्रेडिट कस्टमर हैं और अब तक आपका क्रेडिट स्कोर ही नहीं बना है तो क्या करें? क्या इन सब बातों से आपको चिंता करने की जरूरत है? आइए जानते हैं कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में जिसमें आप कम या खराब क्रेडिट स्कोर की स्थिति में भी लोन पा सकते हैं।
यह भी पढ़े >> Bike Insurance Kaise Kare Online 2023 | बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें
Cibil Score Login
छोटी रकम में लोन लें अगर आपका Credit Score बहुत कम है और लोन के तौर पर एक बड़ा अमाउंट उधार लेना चाहते हैं तो बैंक या वित्तीय संस्थान आपको लोन जारी करने में संकोच करेंगे। इससे इन संस्थानों को भी अपना पैसा फंसने का जोखिम रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप लोन के लिए छोटी रकम की मांग करें। इसके बाद उसी बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन टॉपअप का विकल्प चुनें यह तभी संभव होगा जब आपने शुरुआती इंस्टॉलमेंट्स को समय पर चुका दिया हो।
My Credit Score Today
अपने इनकम की प्रुफ दें कई उधारकर्ता लोन लेने वाले व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर के अलावा मौजूदा सैलरी, इनकम सोर्स भी देखते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो सैलरी हाइक, सालाना बोनस या अन्य अतिरिक्त इनकम सोर्स के प्रुफ के तौर पर आप बैंक स्टेटमेंट जमा कर सकते हैं। इन डॉक्युमेंट्स को सबमिट करने के बाद आप ये साबित कर पाएंगे कि आप वित्तीय तौर पर सिक्योर हैं और समय पर लोन का भुगतान कर देंगे।
यह भी पढ़े >> Mutual Funds: Mutual Funds Kya Hai 2023
Credit Score Report
क्रेडिट रिपोर्ट की गलत जानकारी रिपोर्ट करें इस बात की भी पूरी संभावना है कि किन्हीं वजहों से आपको क्रेडिट रिपोर्ट जारी करने में कोई गलती हो गई हो। हर 6 महीने में आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें। इस तरह से यह सुनिश्चित होगा कि आपके क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती नहीं है और यह अप-टू-डेट रहे। किसी भी तरह की गड़बड़ी के बारे में पता होने पर तत्परता से कदम उठाएं। किसी गारंटर की मदद लें अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप किसी गारंटर या सह-आवेदक की मदद से जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Credit Score 2023 Tips for Increase
आजकल वित्तीय संस्थान और बैंक नया लोन देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर पर खास ध्यान देते हैं। इस स्कोर में आपके क्रेडिट कार्ड के बिल और अन्य लोन की किस्त के भुगतान ब्यौरा शामिल होता है। इसलिए लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो। यदि आपका Credit Score अच्छा नहीं हुआ, तो न सिर्फ आपको लोन लेने में मुश्किल हो सकती है, बल्कि ब्याज दर भी ज्यादा होने की संभावना बढ़ जाती है।
जानिए कैसे आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं।
आप यह समझ लें कि 800 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर शानदार माना जाता है। यह बताता है कि व्यक्ति की वित्तीय स्थिति पूरी तरह से उसके नियंत्रण में है बकाया चुकाने का उसका रिकॉर्ड प्रमाणित है। बैंक इस स्कोर वाले लोगों को लोन देने में शायद ही संकोच करते हैं।
ईएमआई, क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरें
अपने घर या गाड़ी की मासिक किस्त या अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समयानुसार भरने में ही समझदारी है। यदि आप किसी कारणवश समय पर पेमेंट नहीं कर पाते, तो अपने बैंक से बात कर लोन की री-स्ट्रक्चरिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा आखिरी तारीख के लिए मोबाइल अलर्ट या ऑटोमैटिक भुगतान भी शुरू करवा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल
अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर रखने और करने के लिए क्रेडिट कार्ड की सिर्फ न्यूनतम राशि ही नहीं, बल्कि पूरी राशि का भुगतान आखिरी तारीख से पहले ही कर दें। इसके अलावा अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड के बजाय डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें।
क्रेडिट रिपोर्ट की लगातार जांच
यह आपके लिए बेहद अहम है कि अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की लगातार जांच करें और फर्क ढूंढे। यदि आपके और बैंक/संस्थान की गणना में फर्क आता है तो तुरंत उसका समाधान करें। यदि तभी भी आपको गड़बड़ लगती है तो तुरंत यहां क्लिक कर क्रेडिट सूचना ब्यूरो को इसकी शिकायत करें।
कम लें कर्ज
अपना क्रेडिट स्कोर लेने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप कर्ज कम लें और सिर्फ जरूरत पर ही लोन लें। साथ ही पहले पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड जैसे असुरक्षित लोन का भुगतान करें और उसके बाद ही होम लोन कार लोन जैसे सुरक्षित लोन का पैसा चुकाएं।
मुख्य बातें
संयुक्त आवेदन में सभी आवेदकों के क्रेडिट स्कोर को देखा जाता है। यदि किसी एक का भी क्रेडिट स्कोर कमजोर है, तो उसका असर आपके आवेदन पर अवश्य पड़ेगा। इसलिए संयुक्त आवेदन से पहले सभी के स्कोर की जांच अवश्य कर लें। अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखने के लिए सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही प्रकार के लोन काा भुगतान समय से करते रहें।