Google Scholarship 2024: गूगल दे रहा है 74000 रुपये की स्कालरशिप, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Google Scholarship 2024 | गूगल दे रहा है 74000 रुपये की स्कालरशिप, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | google scholarships for indian students 2024

Google Scholarship 2024 Apply Online: आज का यह आर्टिकल आपलोगों के लिए बेहद खास है। खासकर मेधावी महिला विद्यार्थियों के लिए यदि वे Computer Science and Other Technical Subjects की डिग्री कोर्सो की पढ़ाई कर रही है। तो आप इस फॉर्म को भर सकते है। उसके लिए गूगल ने, आधिकारीक तौर पर Google Scholarship 2024 apply online को लांच कर दिया है। जिसकी पूरी जानकारी आप https://buildyourfuture.withgoogle.com/ से प्राप्त कर सकते है।

Google Scholarship

गूगल स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन 2024

Google Scholarship 2024 को ऑनलाइन अप्लाई करके हमारी सभी महिला विद्यार्थी (Girls Student) कुल 74,000 रुपयो की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकती है। आगे हम गूगल स्कालरशिप 2024 के बारे में पूरी डिटेल से इसकी जानकारी देने वाले है, इसीलिए आप हमारे इस आर्टिकल Google Scholarship 2024 Apply Online को अंत तक जरूर पढ़े।

How can I get Google Scholarship?

गूगल स्कालरशिप 2022 के बारे में निचे पूरी जानकारी प्रदान की गयी है आप निचे दिए गये Google Scholarship 2022 Apply Online Form Direct Link की मदद से अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको किसी दुशरे वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं है। हम अपने इस आर्टिकल में आपको पुरे विस्तार से बताएँगे की Google Scholarship Form Online Apply करने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक प्रदान करने वाले है, ताकि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी न हो।

Google Scholarship 2024 in hindi Highlights

पोस्ट का नामगूगल स्कालरशिप ऑनलाइन | Google Scholarship 2024
संस्था का नामGoogle Scholarship
Academic Session2023- 2024
Education ModeFull Time Student (Regular Mode)
Scholarship Amount74,000 Rs.
Last Date of Online Apply31th December, 2024
For SubjectComputer Science and Other Technical Subjects की डिग्री कोर्सो होनी चाहिए।
Who Can Apply OnlineOnly Female Students 
Offcial WebsiteClick Here

Google Scholarship 2024 in Hindi

अगर आप भी Computer Science and Other Technical Subjects में पढाई कर रहे है, तो हमारे इस आर्टिकल की मदद से अपने उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य के लिए गूगल स्कॉलरशिप 2022 की आवेदन फॉर्म की पूरी जानकारी Google Scholarship 2022 पढ़ सकते है। जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके हमारे सभी Girls Student 74,000 रुपयो की Scholarship /छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती है।

Google Scholarship 2024 Last Date?

जानकरी के लिए आपको बता दें कि, इस गूगल स्कॉलरशिप 2024 में, केवल Computer Science and Other Technical Subjects की डिग्री कोर्सो की पढ़ाई कर रही महिला विद्यार्थी ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकती है। साथ ही इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (google scholarship 2024 last date) – 31 दिसम्बर, 2023 है। आप निश्चित समय सीमा के अंदर अपनी गूगल स्कालरशिप 2024 फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर दे।

यह भी पढ़े >> Free Bihar Kaushal Vikas Mission Online Registration Form 2024 @skillmissionbihar.org

What is Google we Scholarship?

हम, अपने सभी विद्यार्थियों को बता दें कि, गूगल द्धारा विश्व भर की महिला विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए आधिकारीक तौर पर Google Scholarship 2024 in hindi को लांच कर दिया गया है जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन हमारी सभी महिला विद्यार्थी आसानी से 74,000 रुपयो की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकती है।

Does Apple have Scholarships?

अगर आप google scholarship 2024 last date? क्या है आप नहीं जानते है तो हम आपको बता दें कि, हमारी सभी महिला विद्यार्थी अनिवार्य तौर पर 31 दिसम्बर 2023 तक google scholarship 2024 apply online कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।

यह भी पढ़े >> Bihar deled ki puri Jankari | Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare, डी. एल. एड. की पूरी जानकारी

Required Eligibility For Google Scholarship 2024?

  • Google Scholarship 2024 के तहत आवेदनकर्ता, अनिवार्य तौर पर एक महिला विद्यार्थी (Girls Student) होनी चाहिए।
  • सभी महिला छात्राये अनिवार्य रूप से Academic Session 2023- 2024 Full Time Student (Regular mode) की छात्रा होनी चाहिए।
  • Google Scholarship 2024 करने के लिए सभी महिला छात्राये अनिवार्य रूप से Recognized University of Asia Pacific 1st and 2nd Year की विद्यार्थी होनी चाहिए।
  • वहीं दूसरी तरफ महिला छात्राये अनिवार्य तौर पर Computer Science and Other Technical Subjects की डिग्री कोर्सो की विद्यार्थी होनी चाहिए।
  • सभी महिला विद्यार्थियो का Strong Academic Record होना चाहिए तभी आप गूगल स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन 2022 के लिए अप्लाई कर सकते है।

यह भी पढ़े >> (PMKVY) Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Registration 2024

Google Scholarship 2024 How to Apply Online?

  • सबसे पहले इसकी Official Website के होम पेज पर आना होगा।
  • इसके बाद आपको Scholarships + का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा।
  • अब आपको Generation Google Scholarship (Asia Pacific) के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको से संबंधित सभी दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ ले।
  • इसके बाद आपको Apply Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको अपना Application Create करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।
  • इसमें मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन कर अपलोड करना करें।
  • अब आप आवेदन फॉर्म सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म सब्मिट कर दे, तथा इसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकल ले।

How do you write a Google scholarship essay?

हमने आपके लिए इस आर्टिकल में Google Scholarship 2024 Apply Online की पूरी जानकारी ऊपर हिंदी में प्रदान कर दी है। ताकि आपलोगो को गूगल स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन 2024 के लिए ऑलनाइन आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या नहीं हो। सफलतापूर्वक आवेदन कर आप 74,000 रुपयो की स्कॉलरशिप प्राप्त करके अपने शैक्षणिक विकास को और आगे लेकर सकती है और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकती है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Google Scholarship 2022 Apply OnlineClick Here
Online Apply Application FormClick here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment