How to fix cracked heels permanently | Cracked heels treatment | Painful cracked heels | Cracked heels cream | Cracked heels home remedy | Cracked heels causes | How to heal cracked feet overnight | Cracked heels vitamin deficiency
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे फटी हुई एरिया (Fati adiyan) के बारे में आप किस तरह से इसे हमेशा के लिए ठीक कर सकते हैं अक्सर देखा जाता है कि ठंड के दिनों में हमारे पैर की एरिया फट जाती है जो काफी असहनीय दर्द देता है अगर आप की भी पैर में एरिया फटने की बीमारी है तो आप इसे दिए गए तरीकों से ठीक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
Join Our Youtube Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Follow Us on Facebook | Click Here |
Follow Us on Twitter | Click Here |
एड़ियों के फटने का सबसे पहला कारण है पैर का गंदा हो ना इसलिए खासकर ठंड के दिनों में आप अपने पैर का ज्यादा ध्यान रखें जैसे एड़िया रगड़ रगड़ कर साफ़ करें इसे बोरोप्लस वैसलीन जैसी किसी भी लोशन से या सरसों तेल से मालिश करें रात में सोते समय अगर आप अपने पैर में सप्ताह में 2 दिन सरसों तेल से मालिश करते हैं तो आप हमेशा के लिए इस तरह की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

Cracked Heels Treatment
हमने नीचे कई तरीके बताए हैं जिसको अपनाकर आप अपने पैर की फटी एड़ियों को परमानेंटली ठीक कर सकते हैं बस आपको एक ही बात का ध्यान रखना है कि आपको ठंड के दिनों में पैर को हमेशा साफ रखनी है रात में हो सके तो तेल या किसी लोशन से मालिश करें आपका पैर परमानेंटली ठीक हो जाएगा।
Causes of cracked heels ठंड के मौसम में सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि पूरी शरीर ड्राई हो जाती है। सर्दियों में लोग फटी एड़ियों (crack heels) से भी बहुत परेशान रहते हैं, खासकर महिलाएं कुछ के एड़ियों से तो खून निकलने लगता है। जिसमें बहुत ज्यादा दर्द भी होने लगता है ऐसे में आपको कुछ घरेलू उपाय (home remedy) अपना लेना चाहिए क्योंकि ये इस समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे।
Cracked heels home remedies
How to heal cracked feet overnight अगर आप अपनी फटी एड़ियों से निजात पाना चाहते हैं तो इसकी स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। इसके लिए आप चीनी, शहद और नींबू का इस्तेमाल करें यह आपकी एड़ियों के डेड सेल्स को निकाल देंगे
Painful cracked heels से छुटकारा दिलाने में वैक्स भी बहुत कारगर होता है इसमें दो बूंद तेल मिलाकर रात में लगाकर मोजे पहन लीजिए फिर, सुबह में साफ कर लीजिए इससे आपकी फटी एड़ियां धीरे-धीरे ठीक होने लगेंगी जिसके बाद आप देखेंगे कि आपकी पैर की एरिया धीरे-धीरे ठीक होने लगी है और कुछ दिनों के बाद यह बिल्कुल ठीक हो जाएगी।
वैसलीन भी फटी एड़ियों से निजात दिलाने में कारगर है बस आपको सोने से पहले इसे लगा लेना है। इससे आपको जल्द आराम मिलना शुरू हो जाएगा इसके अलावा आप फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए गरम पानी में पैर डालकर बैठ जाइए फिर प्यूमिस स्टोन से एड़ियों को रगड़कर साफ करें, फिर बादाम तेल या नारियल तेल गरम करके एड़ियों पर लगाएं।
Disclaimer: यह सलाह सहित यह सामग्री केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। Biharcareerportal.in इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।