How to Install Chrome OS Flex | पुराना लैपटॉप फ्री में हो जाएगा ‘नया’, करना होगा ये काम, बढ़ जाएगी स्पीड

0

How to Install Chrome OS Flex: क्या आपका भी लैपटॉप पुराना हो गया है और बार-बार हैंग होता है? Chrome OS Flex की मदद से आप इसे नया कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा आइए जानते हैं क्या है Chrome OS Flex?

नई टेक्नोलॉजी हमारे लिए कई सारे नए फीचर्स और सुविधाएं लेकर आती है। नए फीचर्स किसे पसंद नहीं आएंगे, लेकिन नई टेक्नोलॉजी एक कीमत पर आती है। किसी भी नई चीज के आते ही मौजूदा चीज पुरानी हो जाती है। लगातार बढ़ते खर्च और महंगी होती चीजों के बीच बहुत से लोगों के लिए पुरानी चीज को हटा पाना संभव नहीं है। लैपटॉप से जुड़ी टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से तो नहीं लेकिन धीरे-धीरे काफी बदल चुकी है।

Join Our Youtube ChannelClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Follow Us on FacebookClick Here
Follow Us on TwitterClick Here
Website Home pageClick Here
How to Install Chrome OS Flex

क्या पुराने लैपटॉप हो जाएंगे कबाड़?

साल 2016 में खरीदे 30 हजार रुपये के बजट वाले एक लैपटॉप में 4GB RAM और 1TB हार्ड ड्राइव स्टोरेज मिलता था. उस वक्त 30 हजार रुपये भी ज्यादा थे और इस कीमत पर मिलने वाला यह लैपटॉप भी एक मिड रेंज कॉन्फिग्रेशन वाला था।

यह भी पढ़े >> Free Wi-Fi Internet | बिना पैसे खर्च किए मिलेगा इंटरनेट, बहुत आसान है फ्री वाईफाई पाने का तरीका, जानिए डिटेल्स

वक्त से अब इस लैपटॉप की स्पीड और बैटरी लाइफ दोनों ही बहुत कम हो चुकी है। ऐसे में क्या 6 साल पुराने इस लैपटॉप को बेच देना चाहिए? इस तरह के सवाल बहुत से यूजर्स के हो सकते हैं।

स्मार्टफोन के मुकाबले लैपटॉप की लाइफ ज्यादा होती है, लेकिन इनका इस्तेमाल भी स्मार्टफोन के मुकाबले कम होता है। लैपटॉप यूजर्स का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है, जो लैपटॉप को बहुत कम वक्त के लिए यूज कर पाता है। ऐसे में पुरानी हो चुकी टेक्नोलॉजी को नया कैसे किया जाए. गूगल के पास आपकी इस समस्या का हल है।

यह भी पढ़े >> आपके फोन में भी होती है Internet और Network की दिक्कत? घर में रखी ये चीजें हो सकती हैं वजह

क्या है Chrome OS Flex?

Google ने इस तरह के लैपटॉप्स के लिए Chrome OS Flex लॉन्च किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप पुराने लैपटॉप पर इंस्टॉल करके उसे नया जन्म दे सकते हैं. Chrome OS Flex और Chrome OS में आपको पूरी तरह के एक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा।

जिन लोगों ने क्रोमबुक यूज की है, वह इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानते होंगे। इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा। आप बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप पर क्रोम ओएस को इंस्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Best Airtel Recharge Packs 2022 | Airtel के कई Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स

चूंकि, यह एक लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसलिए आपके पुराने हार्डवेयर पर भी आसान से रन कर लेता है। गूगल ने इसे खासतौर पर पुराने विंडोज लैपटॉप और मैकबुक के लिए लॉन्च किया है. क्रोम ओएस फ्लेक्स इंस्टॉल करते हुए यूजर को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना होता है।

आपको अपने डेटा का बैकअप किसी दूसरी हार्ड डिस्क में क्रिएट करना होगा. इस प्लेटफॉर्म पर ना सिर्फ आपके पुराने लैपटॉप की स्पीड बेहतर होगी बल्कि आपको पहले से ज्यादा बैटरी लाइफ भी मिलेगी. क्रोम ओएस पर आप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म वाले ऐप्स भी यूज कर सकेंगे।

यह भी पढ़े >> How to Save Mobile Data | आपका भी Mobile Data होता है तेजी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग, ऐसे करें बंद

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रहे कि गूगल का Chrome OS Flex सभी डिवाइसेस पर काम नहीं करता है. गूगल ने इसकी एक लिस्ट जारी कर रखी है, जिस पर ठीक से काम करने वाले डिवाइसेस की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़े >> WhatsApp New Update 2022 | यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने मेंबर्स

कई ऐसे भी मॉडल हैं, जिन पर गूगल का यह ऑपरेटिंग सिस्टम काम कर जाता है और उनका नाम इस लिस्ट में नहीं है। ऐसे डिवाइसेस पर Chrome OS Flex को डाउनलोड करना रिस्की होता है। इसके लिए आपके सिस्टम में कम से कम 4GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज होना चाहिए. साथ ही सिस्टम USB ड्राइव की मदद से बूटेबल होना चाहिए।

Bihar Career Portal 2022: बिहार करियर पोर्टल | Bihar Carrier Portal अपने सभी पाठकों तक राज्यों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से सम्बंधित अपडेट्स के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की सभी सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी पहुंचाते हैं। आप देश के चाहे किसी भी राज्य के क्यों न रहने वाले हों, हमारी हमेशा कोशिश रहती है की केंद्र सरकार तथा राज्य की नई योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचती रहे।

Previous articleBest Mileage CNG Cars in India | ये हैं टॉप 5 सीएनजी कार, इन सस्ती गाड़ियों में मिलेगा जबरदस्त माइलेज
Next articleHow to Get VIP Mobile Number | हर किसी को मिलेगा VIP Mobile Number, जान लीजिए Free पाने का आसान तरीका
प्रिय पाठको वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है, हम जानकारी की सटीकता, मूल्य या पूर्णता की कोई गारंटी नहीं लेते हैं, और जानकारी में किसी भी त्रुटि, चूक, या अशुद्धि के लिए हम जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होंगे। हम आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर उल्लिखित किसी भी ब्रांड, उत्पाद या सेवाओं से संबंधित होने का दावा नहीं करते है। वेबसाइट पर उपयोग किए गए चित्र, नाम, मीडिया या लिंक केवल संदर्भ और सूचना के उद्देश्य के लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here