How to Prepare for IPS Officer in Hindi 2023 | आईपीएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें?

0

How to Prepare for IPS Officer in Hindi 2023 | आईपीएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें? | IPS ke liye Height for girl | ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? | IPS के लिए शारीरिक योग्यता | 10 वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने | आई पी. एस पेपर | आईपीएस हाइट एंड वेट | IPS के लिए उम्र OBC | 12 वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप आईपीएस ऑफिसर की तैयारी कैसे कर सकते हैं आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए आपको कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए साथ ही आप को किन किन किताबों की जरूरत होगी इन सभी विषयों पर विस्तार में बात करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को ऑन कर जरूर पढ़ें।

Join Our Youtube ChannelClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Follow Us on FacebookClick Here
Follow Us on TwitterClick Here

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC की परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसके बावजूद इसमें हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों पर काम करने का मौका मिलता है। यूपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पास करने के बाद ही IAS, IPS Officer या IFS ऑफिसर बन सकते हैं।

IAS, IPS Officer बनने के लिए सिविल सर्विसेस की परीक्षा (UPSC Civil Service Exams) पास करनी होती है। IPS Officer का पद भारतीय पुलिस में एक उच्च पद होता है. इसके लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी होती है। अगर आपका भी सपना IPS ऑफिसर बनने का है, तो यहां बताएंगे कि इसके लिए तैयारी कैसे करें, और इसमें सिलेक्शन की प्रक्रिया क्या है? साथ ही ये भी बताएंगे कि इसके लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और एक IPS Officer की सैलरी कितनी होती है।

How to Prepare for IPS Officer in Hindi 2023

How to Prepare for IPS Officer in Hindi 2023 – Highlights

आर्टिकलआईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनने की तैयारी कैसे करें?
परीक्षा का नामभारतीय पुलिस सेवा (IPS)
आयोजकलोक सेवा आयोग (UPSC)
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
नंबर ऑफ़ एटेम्पट6
ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारीख2-22 फरवरी 2022
एडमिट कार्ड (प्रीलिमिनरी)मई 2022 का तीसरा हफ्ता
प्रीलिमिनरी परीक्षा की तारीख5 जून 2022
प्रीलिमिनरी रिजल्ट की तारीखअगस्त 2022
मेंस परीक्षा की तारीख9 सितंबर 2022 से शुरू
मेंस रिजल्ट की तारीखअक्टूबर 2022
इंटरव्यू की तारीखनवंबर 2022
फाइनल रिजल्टदिसम्बर 2022

आपको बता दे की आईपीएस या इंडियन पुलिस सर्विस (indian police service) एक बहुत बड़ी पोस्ट होती है। और एक IPS Officer बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है। इस पोस्ट को पाने के लिए छात्र कड़ी मेहनत करते है लेकिन फिर भी कुछ लोग इसमें सफल नहीं हो पाते और कुछ लोग ये नहीं जानते की आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए किस तरह की पढाई करनी चाहिए और इसके लिए किस किस चीज़ की जरुरत होगी।

आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने? (How to become an IPS in india information in hindi) हाउ तो बेकोमे अन आईपीएस ऑफिसर इन इंडिया इनफार्मेशन इन हिंदी , आईपीएस बन्ने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए (What are the qualification to become an ips) आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए कोनसा एग्जाम दे और इसके लिए शारीरिक योय्ग्य चाहिए आपको इन्ही सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने

आईपीएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें भारत में हर साल लाखों उम्मीदवार सिविल सर्विस एग्जाम में बैठते हैं और सभी का यही सपना होता है कि वो एग्जाम पास करने के बाद आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईएफएस (IFS) जैसे बड़े पदों पर नौकरी हासिल करें। भारतीय पुलिस में क्‍लास वन ऑफिसर यानी कि IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एग्‍जाम क्लियर करना होता है।

UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) हर साल इस एग्‍जाम को कंडक्‍ट करती है। हर साल लाखों उम्‍मीदवार इस एग्‍जाम में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों का ही फाइनल सेलेक्‍शन होता है। इसलिए अगर आप भी IPS ऑफिसर बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हो जाइए। आप हमारे इस पेज से आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें, आईपीएस ऑफिसर (IPS officer) बनने की तैयारी कैसे करें आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े >> How to Join Indian Navy in Hindi 2023 | इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करें?

आईपीएस क्या है? (What is IPS in Hindi)

आईपीएस का पूरा नाम Indian Police Service (IPS) और हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा होता है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं IRAS (Indian Railways Account Service), IAS (Indian Administrative Service), IFS (Indian Forest Service) में से एक है। IPS की स्थापना वर्ष 1948 में की गयी थी। IPS के लिए कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मंत्रालय के पास होती है।

IPS Exam सिविल सेवा परीक्षा का एक भाग होती है जिसे UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाती है। प्रशासनिक पदों की नियुक्ति के लिए UPSC कई तरह की Civil Service Exam आयोजित करवाती है जैसे- IPS, IRS, IAS, IFS इस तरह की परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आप पुलिस ऑफिसर (Police Officer) बन सकते हैं।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यता मापदंड

आईपीएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें इसके लिए पहले छात्रों को योग्यता जरूर देखनी चाहिए। आईपीएस (IPS) सिविल सर्विस एग्जाम में शामिल होने के लिए यूपीएससी (UPSC) द्वारा उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग योग्यता मापदंड निर्धारित किए जाते हैं। इन योग्यता मापदंडों को पूरा करने के बाद ही आप आईपीएस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

राष्ट्रीयता

  • भारतीय नागरिक
  • नेपाल के नागरिक
  • भूटान के नागरिक
  • 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में प्रवेश करने वाले तिब्बती रिफ्यूजी

शैक्षिक योग्यता

  • यदि आपने किसी भी UGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री प्राप्त की हो। तो आप इस परीक्षा में बैठ सकते है।
  • अंतिम वर्ष (Final Year) के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में बैठ सकते है।

आयु सीमा

आईपीएस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना जरुरी है।

  • सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है।
  • SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है।
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

यह भी पढ़े >> How to prepare for Railway Job 2023 | रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करें हिंदी में

शारीरिक योग्यता

  • आईपीएस की परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताई गयी शारीरिक योग्यताएं होनी चाहिए।

लंबाई (Height)

  • पुरुष की लम्बाई 165 सेमी होना चाहिए।
  • SC/ST पुरुष उम्मीदवारों के लिए लम्बाई 160 सेमी है।
  • महिलाओं की लम्बाई 150 सेमी होनी चाहिए।
  • SC/ST महिला उम्मीदवारों के लिए लम्बाई 160 सेमी है।

छाती (Chest)

  • पुरुष उम्मीदवारों की छाती कम से कम 84 सेमी होनी चाहिए।
  • महिला उम्मीदवार के लिए छाती 79 सेमी है।

नेत्र दृष्टि (Eye Sight)

स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए।
कमजोर आंखों का विजन 6/12 और 6/9 होना चाहिए।

यह भी पढ़े >> SSC Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2022 | एसएससी की तैयारी कैसे करें?

आईपीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

आईपीएस की तैयारी (How to Prepare for IPS Exam in Hindi) के लिए लगन और इच्छा शक्ति के अलावा समय भी देना पढ़ाता है। IPS बनने के लिए आपको 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करनी होगी। अगर आप सोंच रहे है कि आईपीएस ऑफिसर बननें के लिए क्या करना चाहिए तो केवल किताबी ज्ञान से ही आप यह परीक्षा पास नही कर सकते। आपको हमेशा करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से अपडेट रहना पढ़ेगा।

अपने GA और GK को बढाने के लिए आपको रोजाना न्यूज पेपर पढना पढ़ेगा, इसके साथ ही आप रोजाना टीवी न्यूज़ देख कर भी अपना ज्ञान बढ़ा सकते है। कोशिश करे की आप राजनीती, खेल जगत, विज्ञान, और देश-दुनिया में चल रही गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखें। आईपीएस के लिए सबजेक्ट की तैयारी अच्छे से करे और आईपीएस सिलेबस (IPS Syllabus) को ध्यान में रख कर तैयारी करें।

यह भी पढ़े >> How to Join Indian Army 2023 | इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन करें?

छात्रों के लिए आईपीएस एग्जाम में शामिल होने की सीमा

  • सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवार 6 बार तक परीक्षा दे सकते हैं।
  • OBC वर्ग के उम्मीदवार 9 बार तक परीक्षा दे सकते हैं।
  • SC/ST वर्ग के उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं।

आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें?

आईपीएस बननें (How to Become IPS Officer) के लिए नीचे दिए गए कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को जरूर पढ़ें:

  • एग्जाम पैटर्न और सिलेबस का पूरा ध्यान रखें
  • एनसीईआरटी किताबों को पढ़ें
  • यूपीएससी एग्जाम की किताबों को पढ़ें
  • रोजाना अखबार व मैग्जीन पढ़ें
  • पुराने प्रश्न पत्र देखें
  • करेंट अफेयर्स का ध्यान रखें
  • सरकार की योजनाओं की समझें
  • पूरे साल अध्ययन करें
  • कड़ी मेहनत व कठिन प्रयास करें
  • तथ्यों को समझें
  • योजना बनाएं
  • धैर्य और अनुशासन रखें
  • गंभीरता बनाएं रखें
  • जागरूक रहें
  • सीखने की लालसा रखें
  • दोस्तों, शिक्षकों व घर वालों के साथ चर्चा करें
  • मन की शंका को दूर करें
  • लिखकर प्रयास करें
  • समय नष्ट न करें

आईपीएस एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

आईपीएस ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें इसका सबसे महत्वपूर्ण भाग सिलेबस है। आईपीएस (IPS Exam Pattern And Syllabus in Hindi) यूपीएससी के द्वारा आयोजित करवाई जाती है। UPSC तीन भागों में IPS की परीक्षा लेती है जो की इस प्रकार है:

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)

प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। इस एग्जाम में 2 पेपर होते है और दोनों ही पेपर 200-200 अंकों के होते है। इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा (Main Exam) में बैठ सकते है। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किए जाते है हालांकि, अंग्रेजी भाषा की Comprehension Skills से संबंधित प्रश्न केवल अंग्रेजी में प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए ब्लाइंड (नेत्रहीन) उम्मीदवारों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

पेपर I: 200 अंकों के इस पेपर में राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास और भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्‍व का भूगोल, भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्‍टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्‍या), इनवायरमेंटल इकोलॉजी, बायो-डायवर्सिटी, क्‍लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्‍जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर को अटेम्‍प्‍ट करने के लिए समय सीमा 2 घंटे है.

पेपर II: 200 अंक के इस पेपर में कॉम्प्रिहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल्‍स, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्‍यूमरेसी और डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट, ग्राफ, टेबल) से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर को अटेम्‍प्‍ट करने के लिए समय सीमा 2 घंटे है.

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से जटिल होती है। इसमें लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार (Interview) भी लिया जाता है। मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते है। जिनमें दो क्‍वालिफाइंग (A और B) और सात अन्‍य मेरिट के लिए हैं।

साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू एक पेनल के द्वारा लिया जाता है जिसकी अवधि तकरीबन 40 से 45 मिनट की होती है। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही आपको आईपीएस की ट्रैनिंग पर भेजा जाता है और उम्मीदवार के कुछ वेरिफिकेशन करने के बाद उसे पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है।

नीच दिए गए इन विषयों पर अधिक ध्यान दे

  • आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्‍या)
  • भारतीय इतिहास और भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन,
  • भारत और विश्‍व का भूगोल
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी (इनवायरमेंटल इकोलॉजी)
  • जैव विविधता (बायो-डायवर्सिटी)
  • क्‍लाइमेट चेंज और जनरल साइंस
  • राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय करंट अफेयर्स
  • भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्‍टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी)

आईपीएस ऑफिसर ट्रैनिंग (IPS Officer Training in Hindi)

चयनित उम्‍मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के लिए पहले मसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाता है। भावी पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, स्‍पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है। ऑफिसर्स को फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

आईपीएस ऑफिसर जॉब ऑप्शन (IPS Officer Job Option)

  • Director General of Police
  • Inspector General of Police
  • Deputy Inspector General of Police
  • Additional Commissioner of Police
  • Additional Superintendent of Police
  • IPS Probationer

आईपीएस ऑफिसर के कार्य (IPS Officer Job in Hindi)

एक आईपीएस अधिकारी को कई जिम्मेदारियां और अधिकार दिए जाते हैं, जैसे उनके अधिकार क्षेत्र में लोग सुरक्षित रहें और जिले में सभी अधिकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करते रहें। इसके अलावा अपराधों को रोकना, दुर्घटनाओं का रोकना, आपदा संचालन, अपराधों की जांच करना आदि भी आईपीएस पुलिस अधिकारी के कार्यों में शामिल है।

आईपीएस की सैलरी (IPS Salary)

आईपीएस ऑफिसर की सैलरी पद के हिसाब से अलग-अलग होती है। सैलरी के अलावा भी सरकार की तरफ से कई सारे लाभ एक आईपीएस ऑफिसर को मिलते है। IPS ऑफिसर की सैलरी इनकी पोस्ट के अनुसार नीचे दी गई है:

IPS रैंक इन स्टेट पुलिस/सेंट्रल पुलिस फाॅर्सपोजीशनIPS सैलरी (7वें वित्त आयोग के अनुसार)
डायरेक्टर-जनरल ऑफ़ पुलिस/डायरेक्टर ऑफ़ IB और CBIकमिश्नर ऑफ़ पुलिस2,25,000.00 INR
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिसस्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस2,05,400.00 INR
इंस्पेक्टर-जनरल ऑफ़ पुलिसजॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस1,44,200.00 INR
डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिसएडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस1,31,100.00 INR
सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिसडिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस78,800.00 INR
एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिसएडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस67,700.00 INR
डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिसअसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस56,100.00 INR

IPS परीक्षा में सफलता पाने की 10 टिप्स और ट्रिक्स

  • सबसे पहला काम, नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रहे।
  • अपने सेहत का ख्याल रखें।
  • समय का सही इस्तेमाल करें।
  • NCERT बुक्स पढ़ें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करें।
  • हाल ही में टॉप करने वाले छात्रों से सीखें।
  • रोजाना अखबार पढ़ें।
  • मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें।
  • अपने नोट्स खुद बनाएं।
  • अपने आप पर विश्वास रखें।

आईपीएस ऑफिसर की तैयारी में लगने से पहले हम आपको एक बात साफ कर देना चाहते हैं कि यदि आप आईएएस की तैयारी करते हैं तो इसमें आपको फिजिकली फिट होने की आवश्यकता नहीं पड़ती आप जैसे भी हैं आप आईएएस बन सकते हैं लेकिन यदि आप एक आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपको इसमें फिजिकल फिटनेस का खास ध्यान रखना होगा यानी आप की लंबाई वेट हाइट जरूर आईपीएस के योग्यता के अनुसार होनी चाहिए तभी आप परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस बन सकते हैं।

Preparation for IPS Officer Related FAQs

आईपीएस ऑफिसर कैसे बन सकते हैं?

आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने ? 12वी पास करे, ग्रेजुएशन पूरी करे, यूपीएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण करे, UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करे, UPSC मुख्य परीक्षा पास करे, इंटरव्यू परीक्षा पास करे, LBSNAA में ट्रेनिंग पूरी करे

IPS कितने साल का कोर्स है?

स्‍टेट लेवल का एग्‍जाम पास करने के बाद SP बनने में आठ से 10 साल का समय लगता है। ट्रेनिंग: चयनित उम्‍मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के लिए पहले मसूरी और फिर हैदराबाद भेजा जाता है। भावी पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, स्‍पेशल लॉ और क्रिमिनोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाती है।

IPS बनने के लिए कितना रैंक चाहिए General?

अलग-अलग वर्गो में कितने रैंक तक के विद्यार्थी आईएएस (IAS) बनेंगे यह कई बातों पर निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर अगर औसमत की बात करें तो सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को आईएएस बनने के लिए कम से कम 90 रैंक के अंदर होना चाहिए.

Previous articleHow to Prepare for Bank Job in Hindi 2023 | बैंक की नौकरी की तैयारी कैसे करें?
Next articleAgnipath Yojana in Hindi 2022 | अग्निपथ योजना थल सेना, नौसेना और वायु सेना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया
प्रिय पाठको वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है, हम जानकारी की सटीकता, मूल्य या पूर्णता की कोई गारंटी नहीं लेते हैं, और जानकारी में किसी भी त्रुटि, चूक, या अशुद्धि के लिए हम जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होंगे। हम आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर उल्लिखित किसी भी ब्रांड, उत्पाद या सेवाओं से संबंधित होने का दावा नहीं करते है। वेबसाइट पर उपयोग किए गए चित्र, नाम, मीडिया या लिंक केवल संदर्भ और सूचना के उद्देश्य के लिए हैं।