JAC Certificate Verification | Jharkhand Board 10th /12th Certificate Verification @jac.nic.in

jharkhand board 10th / 12th marksheet download | jac certificate verification fee | jharkhand board certificate | old marksheet verification | www.jac.nic.in 10th result | haryana board old result verification

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको Jharkhand Board 10th /12th Marksheet Certificate Verification Online | झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) मार्कशीट सर्टिफिकेट सत्यापन ऑनलाइन इस आर्टिकल में आपको हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो दोस्तों अगर आप भी jac board certificate verification के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े।

JAC Certificate Verification | Jharkhand Board Certificate Verification @jac.nic.in

जैसा कि आप जानते होंगे कि देश में अब हर चीज में बदलाव हो रहा है चाहे वह बैंक के काम काज हो या दूकान का या बोर्ड का हर जगह कंप्यूटर पर काम होता है। कॉलेज हो या यूनिवर्सिटी सभी को डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन सर्विसेज देने के लिए तैयार कर लिया गया है। ऐसे ही झारखंड बोर्ड ने भी अपने सभी कामो को ऑनलाइन मोड़ पर तैयार कर लिया है।

Jharkhand Board 10th /12th Certificate Marksheet Verification Online

JAC Certificate Verification @jac.nic.inate – Highlights

आर्टिकलJAC Certificate Verification
बोर्डझारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची
मैट्रिकJac 10th old Result Verification
इंटरमीडिएटJac 12th old Result Verification
वर्ष2023
मार्क्ससीट सर्टिफिकेटसत्यापन
सत्यापन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीबिहार के 10वीं 12वीं स्टूडेंट्स
ऑफिसियल वेबसाइटwww.jac.nic.in

Jharkhand Board 10th /12th Marksheet Certificate Verification

जहा से कोई भी अपना प्रमाण पत्रों की जांच ऑनलाइन घर बैठे कर सकता है। ऐसे में झारखण्ड बोर्ड के मार्कशीट या सर्टिफिकेट या रिजल्ट को घर बैठे ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए दोस्तों झारखंड बोर्ड सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप कर सकते हैं।

झारखण्ड बोर्ड 10वी, 12वी मार्कशीट सर्टिफिकेट सत्यापन ऑनलाइन

jac marksheet download झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी), झारखंड ने हाल ही में Jharkhand Board Results JAC 12th result इस साल झारखंड बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 2.34 लाख स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेBoard Resultबसाइट jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं or पेज के अंत में जाकर दी गयी लिंक्स पे क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं |

Jharkhand Board Results Verification @jac.nic.in

रोलनंबर सबमिट करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट होगा। जेएसी 10th / 12th jac marksheet download में सबसे पहले आपका रोलनंबर व्यक्तिगत विवरण आदि होगा। इसके बाद विषयवार आपके नंबर लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल के अलग अलग लिखें होंगे।साथ ही आपके सभी विषयों के अंकों का total भी लिखा होगा।

JAC Old Marksheet Verification

JAC 10th result झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने घोषित किए मैट्रिक के नतीजे, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक, इस बार टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी JAC 10th result declared झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)ने आज मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए हैं। मैट्रिक के स्टूडेंट्स SarkariNet.Com पर सबसे पहले नतीजे चेक कर सकते हैं। 3.85 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 2.88 लाख पास हो गए हैं।

यह भी पढ़े >> New Motor Vehicle Act 2023 Pdf in Hindi | मोटर वाहन अधिनियम 2023

Jharkhand Board Certificate Verification Online

सीएम हेमंत सोरेन ने जैक बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कहा है कि हम झारखंड के करीब साढ़े सात लाख छात्रों के भविष्‍य का जल्‍द फैसला करेंगे। झारखंड सरकार ने जैक बोर्ड की परीक्षा पर गुरुवार को गहन मंथन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी पूरी स्थिति पर नजदीकी नजर है। कोरोना वायरस महामारी में केंद्र और राज्य के फैसलों में एकरूपता के लिहाज से जैक बोर्ड की परीक्षाओं पर फैसला किया जा रहा है।

Jharkhand Academic Council Ranchi Result Verify

JAC Jharkhand Board 10th and 12th Exam झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड, मैट्रिक परीक्षा और 12वीं बोर्ड इंटर परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। जैक बोर्ड ने कहा कि अगले आदेश तक ये परीक्षाएं स्‍थगित की जा रही हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने मैट्रिक इंटर परीक्षाओं को स्‍थगित करने का बड़ा एलान किया। सीएम ने राज्‍य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस पर अहम निर्णय किया है।

यह भी पढ़े >> Credit Score 2023: क्रेडिट स्कोर क्या होता है ?

Result verification Jharkhand Board

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) या झारखंड बोर्ड हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। जेएसी 10वीं परीक्षा और जेएसी 12वीं परीक्षा झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने, और अधिक सख्‍ती करने या फिर कड़ी पाबंदियां लगाने से पहले सीएम सभी राजनीतिक दलों को विश्‍वास में लेना चाहते हैं।

झारखंड बोर्ड, जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले आदेश तक स्‍थगित करने के बारे में आखिरी और बड़ा फैसला किया। इससे पहले जैक ने 10वीं और 12वीं का प्रैक्टिकल एग्‍जाम अगले आदेश तक स्‍थगित कर दिया है।

jac.nic.in 10th 12th result verification

झारखंड अधिविद्य परिषद (जेएसी) रांची 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स संकाय के परिणाम जारी हो गया है। जेएसी अध्यक्ष अरविंद कुमार ने रिजल्ट जारी किया स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Ration Card Complaint Toll Free Number | राशन कार्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर

JAC Certificate Verification | Jharkhand Board Certificate Verification @jac.nic.in

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • उसके बाद दी गयी लिंक Jharkhand Board Marksheet Certificate Verification पे क्लिक करें।
  • उसके बाद आप JAC Board के Official Website चले जायेंगे।
  • इस पेज पर मांगी गयी जानकारी जैसे Name, Passing Year, Roll Number तथा Roll Code आदि को सही से भरें।
  • अब सभी जानकारी को सही – सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें।
  • उसके बाद आप झारखण्ड बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट का सत्यापन कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करेंयहां क्लिक करें
10th, 12th सभी वर्षो का रिजल्ट वेरिफिकेशन करेंयहां क्लिक करें
10वीं/12वीं के मॉडल प्रश्न पेपरयहां क्लिक करें
डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें