[LIC Jeevan Labh Plan 936] एलआईसी जीवन लाभ योजना 2023, मिलेंगे 50 लाख

0

LIC Jeevan Labh policy premium chart pdf | LIC Jeevan Labh maturity calculator | LIC Jeevan Labh 836 calculator | LIC Jeevan Labh benefits | LIC Jeevan Labh interest rate | LIC Jeevan Labh (836 pdf)

LIC Jeevan Labh Yojna: अगर आप एक मोटा फंड जमा करने के लिए कोई पॉलिसी तलाश रहे हैं, तो फिर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की जीवन लाभ योजना आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. शेयर बाजार से लिंक्ड न होने के चलते ये सुरक्षित पॉलिसियों की कैटेगरी में भी शामिल है।

Join Our Youtube ChannelClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Follow Us on FacebookClick Here
Follow Us on TwitterClick Here
LIC Jeevan Labh Plan 936 | LIC Jeevan Labh Yojna

LIC प्रीमियम कैलकुलेटर जीवन लाभ योजना (टेबल-936)

आयु18-50 वर्ष
पॉलिसी अवधि (प्रीमियम भुगतान अवधि)16 (10) वर्ष
21 (15) वर्ष
25 (25) वर्ष
इस पालिसी में प्रीमियम केवल प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान जमा करनी होती है तथा परिपक़्वता पालिसी अवधि के उपरांत मिलती है।
अधिकतम परिपक़्वता आयु65 वर्ष
पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद परिपक्वता राशिमूल बीमा राशि + पालिसी अवधि के दौरान निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस + अंतिम अतिरिक्त बोनस (FAB)
मृत्यु बीमा राशिमूल बीमा राशि या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना, जो अधिक हो
पालिसी अवधि के दौरान मृत्यु लाभमृत्यु बीमा राशि + मृत्यु होने तक निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस + अंतिम अतिरिक्त बोनस (FAB) + टर्म राइडर बीमा राशि (यदि चुना गया है ).
इसके अतिरिक्त दुर्घटना राइडर बीमा राशि दुर्घटना मृत्यु के स्थिति मे (यदि चुना गया है)
उपलब्ध राइडर्सदुर्घटना मृत्यु एवं अपंगता राइडर , टर्म राइडर , दुर्घटना मृत्यु राइडर
अभायर्पण (Surrender)एवं कर्ज (Loan )न्यूनतम 2 वर्ष का प्रीमियम भुगतान करने के बाद
आयकर छूट लाभभुगतान की गयी प्रीमियम 80(C) के अंतर्गत में छूट प्राप्त और परिपक़्वता राशि (10(10D) के अंतर्गत आयकर मुक्त

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्कीमों में देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है. एलआईसी इसलिए भी खासी फेमस है, क्योंकि इसमें हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम्स हैं और सेफ्टी व सेविंग दोनों प्रदान करती हैं।

ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन लाभ योजना (Jeevan Labh Yojana), ये नॉन-लिंक्ड पॉलिसी पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त राशि देती है. इसमें खास बात ये कि 25 का प्लान लेकर आप रोजाना महज 253 रुपये बचाकर मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Jeevan Labh Premium Chart

शेयर बाजार (Share Market) पर निर्भर नहीं होने के चलते एलआईसी की ये स्कीम (LIC Scheme) सुरक्षित भी मानी जाती है. इसमें पॉलिसीधरक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को लाभ दिया जाता है। अगर आप भी कोई पॉलिसी लेने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर जीवन लाभ स्कीम में निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है। मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये की राशि पाने के लिए आपको 25 साल के लिए ये पॉलिसी खरीदनी होगी।

इस हिसाब से देखें तो 253 रुपये रोजाना की बचत के बाद आप हर महीने करीब 7,700 रुपये और हर साल करीब 92,400 रुपये और सभी प्रीमियम भरने में कुल करीब 20 लाख रुपये के आस-पास रकम जमा करेंगे. वहीं आपको एकमुश्त 54 लाख रुपये मिलेंगे।

Policy Age Limit

LIC की जीवन लाभ पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा 18 साल न्यूनतम और 59 साल अधिकतम तय की गई है. अगर कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को 21 साल के पॉलिसी टर्म पर लेता है, तो उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए। 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 साल होनी चाहिए. पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र सीमा 75 साल रखी गई है।

Features of LIC Jeevan Labh

पॉलिसी की अवधि के दौरान अगर किसी वजह से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है। नॉमिनी को बोनस के साथ-साथ सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी बीमा कंपनी देती है। डैथ बेनिफिट इस पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट माना जाता है. इसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु पर बीमा राशि वापस कर दी जाती है, बशर्ते पॉलसी ब्रेक नहीं हुई हो और सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।

इस जीवन लाभ पॉलिसी में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर वार्षिक प्रीमियम का सात गुना पर सम-एश्योर्ड मिलता है. यह मृत्यु लाभ मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियम के 105 फीसद से कम नहीं हो सकता। इसके साथ ही इसमें कोई टैक्स या पॉलिसी के लिए लगाई गई कोई अतिरिक्त राशि शामिल नहीं होगी।

Disclaimer

प्रिय पाठको इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही सही प्रकार जानकारी/सूचनाएं प्रदान कराने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते है कि हम आपको अपडेटड खबरे तथा समाचार प्रदान करे।

हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं| हमारा सुझाव है कि प्रदान की गई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सत्यापित कर ले हम केवल आप तक सही सही सूचनाएं पहुंचाने का प्रयास करते हैं योजना की सत्यता की जांच आपको स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित करनी होगी।

हमें उम्मीद है कि आपको LIC जीवन लाभ योजना (टेबल-936) के बारे में सभी जानकारीयां मिल गई होगी। यदि आपका LIC Jeevan Labh Plan 936 से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो, आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है।

Thank You for Visiting Careerblog.org

Previous articleLIC Aadhaar Shila Plan 944 | Aadhar Shila Lic Policy Details
Next articleBihar Bij Anudan Online Form 2023 | बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म @brbn.bihar.gov.in
प्रिय पाठको वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है, हम जानकारी की सटीकता, मूल्य या पूर्णता की कोई गारंटी नहीं लेते हैं, और जानकारी में किसी भी त्रुटि, चूक, या अशुद्धि के लिए हम जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होंगे। हम आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर उल्लिखित किसी भी ब्रांड, उत्पाद या सेवाओं से संबंधित होने का दावा नहीं करते है। वेबसाइट पर उपयोग किए गए चित्र, नाम, मीडिया या लिंक केवल संदर्भ और सूचना के उद्देश्य के लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here