LPC Online Apply In Bihar & Check Status 2023 | बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई | Bihar LPC Online Apply 2023 | LPC Online Apply Bihar @biharbhumi.bihar.gov.in
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar LPC के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई को बिहार सरकार ने शुरू कर दिया है। अब आप भी इस सेवा का लाभ ले सकते है। आप इस पेज के अंत में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक biharbhumi.bihar.gov.in दिया गया है जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Contents
- 1 Bihar LPC Online Apply | Land Possession Certificate Bihar LPC
- 2 Bihar LPC Online Apply
- 3 Land Possession Certificate (LPC) क्या होता है?
- 4 LPC Online Bihar के लिए पात्रता
- 5 Required Document for Bihar LPC
- 6 भूमि दखल-कब्ज़ा(LPC) प्रमाण पत्र आवेदन की स्तिथि
- 7 Bihar LPC Online Download Print pdf
- 8 बिहार एलपीसी ऑनलाइन (Bihar LPC Online) आवेदन कैसे करें?
- 9 LPC Bihar Online Apply Related FAQs
- 9.1 बिहार एलपीसी बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
- 9.2 LPC का Full Form क्या होता है?
- 9.3 एलपीसी (LPC) ऑनलाइन बनवाने में कितना समय लगता है?
- 9.4 ऑनलाइन एलपीसी बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?
- 9.5 Bihar Land Possession Certificate कितना दिनों तक मान्य रहता है?
- 9.6 एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने का क्या उद्देश्य है?
Bihar LPC Online Apply | Land Possession Certificate Bihar LPC
Bihar LPC (Land Possession Certificate) बिहार एलपीसी ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया बेहद आसान हो गया है। अगर आप भी खुद से LPC Online बनवाना चाहते हैं। तो निचे दिए गए तरीके आपके काम को आसान बना सकता है। LPC का मतलब ही भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र है।
आप जिस जमीन के लिए आप एलपीसी बनवाना चाहते हैं। उसके पहले आप जरूर चेक कर ले कि उस जमीन का दाखिल खारिज आपके नाम पर है या नही। LPC Online Apply in Bihar के लिए आपको सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। Bihar LPC Registration की लिंक निचे दी गई है।

LPC Online Apply Bihar 2023 – Highlights
पोस्ट का नाम | LPC Online Apply Bihar 2023 |
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार |
राज्य | बिहार |
आवेदन | ऑनलाइन |
आवेदन फीस | 0/- रु |
साल | 2023 |
लाभार्थी | बिहार राज्य के लोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | biharbhumi.bihar.gov.in |
Bihar LPC Online Apply
बिहार एलपीसी के लिए अभी कोई पेमेंट का ऑप्शन नहीं दे रहा है “land possession certificate Bihar Online” अगर किसी प्रकार पेमेंट मांगी गयी तो आप सीधे ही आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं इसमें किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है अधिक जानकारी के लिए कृपया बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
दोस्तों बिहार एलपीसी (Bihar LPC Certificate) बनवाने के लिए आपके पास आवश्यक प्रमाण पत्र में सबसे जरुरी पेपर आपका भूमि दस्तावेज को माना जाता है। इसलिए आपके पास भूमि दस्तावेज अवश्य होना चाहिए। अगर यदि आपके पास हाल ही में कटाया हुआ रशीद है तो भी आपका काम आसानी से हो जायेगा। साथ में निचे दिए गए शपथ पत्र का भी होना आवश्यक है जिसमे आपके नाम, मोबाइल नंबर, तथा हस्ताक्षर होने चाहिए।
- यह भी पढ़े >> बिहार श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन अप्लाई
Land Possession Certificate (LPC) क्या होता है?
Land Possession Certificate भू:स्वामित्व प्रमाण पत्र का मतलब होता है जमीन के मालिक का सर्टिफिकेट, इस लिए जब भी आप के लिए आवेदन biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi करते है तो सबसे पहले आप जिस जमीन के Land Possession Certificate भू:स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए आवदेन दे रहे है उस जमीन का दाखिल ख़ारिज आपके नाम से अवश्य होने चाहिए अन्यथा आपका नहीं बनाया जायेगा।
अगर बात करे Bihar LPC Online Certificate की तो इसकी बहुत सारी जरुरते होती है। बिहार एलपीसी कई जगहो पर उपयोग में लिया जाता है। इस दस्तावेज का उपयोग लोग सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में भी करते हैं। इसके अलावा भी कई सारे राज्यो में राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले सब्सिडी या फिर बैंक से लोन को पास कराने या लेने के लिए LPC (land possession certificate) की जरुरत पड़ती है। इसलिए लोग इसे बनवाते है।
LPC Online Bihar के लिए पात्रता
- आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
- जमीन आवेदक के नाम पर दाखिल खारिज होनी चाहिए।
- अगर जमीन आवेदक नाम पर दाखिल खारीज नही हैं तो आप आवेदन नही कर सकते हैं।
- आपको अगर Bihar LPC Online के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले जमीन को अपने नाम पर दाखिल खारिज कराना होगा।
- आप जिस भूमि का लेना चाहते है उस पर किसी भी तरह का विवाद ना हो।
- भूमि सरकारी इत्यादि नहीं होना चाहिए।
- नया रसीद कटा रहने पर ही सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
- अगर आपका भू लगान बकाया है तो उसे आपको पहले जमा करवाना हैं तभी आप अप्लाई कर सकते हैं।
- आप भू लगान अभी ऑनलाइन भी जमा कर सकते है।
Required Document for Bihar LPC
बिहार एलपीसी ऑनलाइन बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई के समय लगने वाले जरुरी दस्तावेजो की लिस्ट हम आपको निचे दे रहे है। इसमें आपको सभी दस्तावेज होने चाहिए अन्यथा आप ऑनलाइन एलपीसी नहीं बनवा सकेंगे।
- जिला का नाम
- अंचल का नाम (ब्लॉक /प्रखंड)
- खेत का रशीद
- घोषणा पत्र
- हल्का (पंचायत का नाम )
- खाता नंबर
- खसरा नंबर
- थाना नंबर
- मोबाइल नंबर
भूमि दखल-कब्ज़ा(LPC) प्रमाण पत्र आवेदन की स्तिथि
- सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड यानि KCC बनवाने के लिए।
- कौन सी जमीन किसके नाम पर रजिस्टर हैं। इससे यह पता लगाये जा सकते है।
- बैंक से लोन लेने में भी एलपीसी एक महत्पूर्ण दस्तावेज मन जाता है।
- सरकारी योजनाओ में लाभ के लिए।
- अपने पुश्तैनी जमीन या खेत में हिस्सा लेने के लिए भी इसकी जरुरत होती है।
- इसके बाद भी कई जगहों पर इसका उपयोग किया जाता है।
Bihar LPC Online Download Print pdf
यदि आप bihar lpc online Download Print pdf के नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप “Registration” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करे और यदि आपका खाता पहले से है तो निचे दिये गए दिशानिर्देश का पालन करे।
- ईमेल वाले बॉक्स मे आप अपना ईमेल आईडी डाले।
- पासवर्ड वाले बॉक्स मे आप अपना पासवर्ड डाले।
- सुरक्षा कोड वाले बॉक्स मे सुरक्षा कोड डाले।
- Login बटन क्लिक करे।
बिहार एलपीसी ऑनलाइन (Bihar LPC Online) आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
- उसके बाद दी गयी लिंक “Bihar LPC Online Apply” पे क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी जैसे रैयत का नाम, खाता नम्बर, खेसरा नम्बर, थाना नम्बर, मौजा का नाम इत्यादि को भरें।
- जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे।
- उसके बाद आपका बिहार एलपीसी ऑनलाइन बन हो जायेगा।
- जिसके बाद आप Bihar LPC Print निकाल सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक्स
LPC Online Apply In Bihar & Check Status | यहां क्लिक करें |
(LPC) प्रमाण पत्र आवेदन की स्तिथि | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
LPC Bihar Online Apply Related FAQs
बिहार एलपीसी बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
LPC Bihar Online Apply करने की बिहार सरकार की अधिकारिक वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in है।
LPC का Full Form क्या होता है?
दोस्तो LPC का Full Form Land Possession Certificate होता है, जिसे हिंदी में भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र के नाम से भी हमलोग जानते हैं।
एलपीसी (LPC) ऑनलाइन बनवाने में कितना समय लगता है?
दोस्तो LPC बनवाने में आपको लगभग 15 दिन का समय लग सकता है।
ऑनलाइन एलपीसी बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?
ये सबसे जरुरी सवाल है, Bihar LPC बनवाने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है, LPC बनवाना बिल्कुल मुफ्त है।
Bihar Land Possession Certificate कितना दिनों तक मान्य रहता है?
Bihar LPC का उपयोग ऐसे तो कुछ जगहों पर 5 वर्षो तक भी किया जाता है लेकिन इसकी मान्यता आपके काम से भी किया जा सकता जैसे बैंक से लोन लेने के लिए एलपीसी एक वर्ष से पुराना नहीं होना चाहिए।
एलपीसी ऑनलाइन बिहार को शुरु करने का क्या उद्देश्य है?
एलपीसी को ऑनलाइन शुरू काने में बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य बिहार की आम जनता को आसानी से घर बैठे LPC Certificate प्राप्त हो सके। इसके लिए उन्हें किसी ऑफिस या दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़े।