LPG Gas Connection Transfer Online एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन 2022 @http://mylpg.in/index.aspx
अब घर बैठे कीजिए गैस कनेक्शन का ट्रांसफर बहुत आसानी से ट्रांसफर हो सकता है LPG कनेक्शन, जानिए क्या है प्रक्रिया LPG Gas Connection Transfer आपको पुरानी एजेंसी पर जाकर सब्सक्रिप्शन वाउचर, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड, ट्रांसफर सब्सक्रिप्शन वाउचर सिलेंडर और रेग्युलेटर को जमा करना होगा.
Join Our Youtube Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Follow Us on Facebook | Click Here |
Follow Us on Twitter | Click Here |
Website Home page | Click Here |
LPG Gas Connection Transfer एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन 2022
अब गैस उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन ट्रांसफर के लिए गैस एजेंसी के पास नहीं जाना होगा. इंडेन ने यह सुविधा शुरू कर दी है. उपभोक्ता इंडेन के साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडेन डॉट को डॉट इन पर जाकर LPG Gas Connection Transfer एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन 2022 कर सकेंगे

जेनरेट होगा पेपर : जैसे ही उपभोक्ता गैस कनेक्शन ट्रांसफर की प्रकिया पूरी करेंगे टीटीवी पेपर जेनरेट होगा. LPG Gas Connection Transfer इस पेपर को नयी एजेंसी के पास जाकर जमा करना होगा. कागजात जमा करने के बाद नयी गैस एजेंसी आपको एसवी पेपर बना कर दे देगी. फिर आराम से ग्राहक गैस का प्रयोग कर सकेंगे.
Application for gas transfer from one place to another online
ऑनलाइन गैस कनेक्शन ट्रांसफर योजना की सुविधा एक मार्केट में मिल सकेगी. मतलब यह हुआ कि रक ही शहर में सिर्फ डिस्ट्रीब्यूटर बहुत ही आसानी जा सकता है लेकिन, एक शहर से दुषरे शहर में कनेक्शन ले जाने के लिए आपको यह सुविधा नहीं मिल सकेगी. ऐसे उपभोक्ताओं को पुरानी गैस एजेंसी के पास जाकर सिलिंडर और रेगुलेटर जमा करना होगा. इसके बाद जमा किये गये सिक्योरिटी डिपोजिट लेना होगा
अगर पुराने क्षेत्र में पता बदलता है तो
आप जिस मोहल्ले में रहते हैं, आप वहीं नए घर में शिफ्ट हो गए हैं तो आपको अपने वितरक से संपर्क करना होगा. आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिस पर नये घर का पता बताना होगा और प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा. आपको यहां दूसरी जानकारियां देने की जरूरत नहीं पड़ती हैं, LPG Gas Connection Transfer क्योंकि ये जानकारियां गैस एजेंसी के पास पहले से ही रहती हैं.
अगर आपने शहर बदल लिया हो
अगर आपने शहर बदल लिया है तो गैस कनेक्शन के ट्रांसफर की प्रक्रिया अलग है. आपको पुरानी एजेंसी पर जाकर सब्सक्रिप्शन वाउचर, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड, ट्रांसफर सब्सक्रिप्शन वाउचर सिलेंडर और रेग्युलेटर को जमा करना होगा. इसके बाद आपका वितरक आपको टर्मिनल वाउचर बनाकर देगा. LPG Gas Connection Transfer जब आप दूसरे शहर पहुंचेंगे तो आपको नजदीकी एजेंसी से संपर्क करना होगा
अपना टर्मिनल वाउचर और नए घर का पता जमा कराना होगा. जांच के बाद नई गैस एजेंसी आपको रेग्युलेटर और गैस सिलेंडर प्रदान करती है. उपकरण जमा कराने की प्रक्रिया पूरी होने पर पुरानी गैस एजेंसी आपकी सिक्योरिटी मनी को वापस कर देती है. नई एजेंसी पर आपको फिर से सिक्योरिटी जमा करानी होगी.
अगर एजेंसी बदलनी हो
आप चाहें तो अपना वितरक भी बदल सकते हैं, इसके लिए अलग प्रक्रिया है. वितरक बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने पुराने वितरक के ऑफिस में जाकर पंजीकरण के समय मिला सब्सक्रिप्शन वाउचर जमा करना होगा. यहां से आपको टर्मिनल वाउचर मिलेगा.
इसमें आपको नया पता दर्ज करना होगा. वाउचर को पूरी तरह भरकर पुराना वितरक स्टैंप लगाकर इसे आपको सौंप देगा. टर्मिनल वाउचर यहां से नई गैस एजेंसी के पास पहुंचता है और चार से पांच दिन के अंदर पता चेंज हो जाता है. ग्राहक को नई एजेंसी से नए कंज्यूमर नंबर के साथ डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड के साथ मिलता है.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
सबसे पहले आपका आधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है. पता पदलने पर अपना आधार कार्ड भी अपडेट करवा लें. इससे आपको प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी. आधार के अलावा टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक की फोटो कॉपी, आवासीय पंजीकरण दस्तावेज, पासपोर्ट एवं सेल्फ डिक्लेरेशन जरूरी दस्तावेज हैं.
- लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन बिहार ऑनलाइन 2022
- आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड 2022
- E Challan Check Traffic Challan Status and Pay Fines Online 2022
LPG Gas Connection Transfer ऑनलाइन गैस कनेक्शन ट्रांसफर प्रक्रिया
- ऑनलाइन होगी जांच : ग्राहकों के टीवी पेपर की जांच ऑनलाइन हो सकेगी. इसके लिए अलग से कंफर्मेशन की जरूरत नहीं होगी. एक मार्केट में गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन के माध्यम से उपभोक्ता कर सकते हैं. यह सुविधा शुरू कर दी गयी है.
- सबसे पहले आपको इंडने आयल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ दिए गए लिंक पर => क्लिक करे
- ऑफिसियल वेबसाइट पर आने बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करके नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर इत्यादि| ध्यान रहे की आपका मोबाइल नम्बर पहले किसी भी कनेक्शन में लिंक नहीं होना चाहिए |
- इतना करने के बाद आपके मोबाइल पर एक चार अंक का OTP जायेगा |
- OTP वेरीफाई होने के बाद आठ अंक का पासवर्ड सेट करे अब आपको फिर से लॉगिन करना होगा|
indane gas transfer online
- indane gas transfer online लॉगिन करने के बाद आपको लिंक एक्सिटसिंग एलपीजी आईडी सेलेक्ट करना है|
- जिसमे आपको अपने 17 अंक का एलपीजी कंस्यूमर आईडी देना होगा|
- अपना कंस्यूमर आईडी निकालने के लिए यहाँ क्लिक करे
- LPG Gas Connection Transfer 17 अंक का एलपीजी कंस्यूमर आईडी देने के बाद अपना SV नम्बर डालना हो जो आपके पासबुक पर और ओरिजनल हार्ड पेपर पर भी होगा अगर नहीं हो तो आधार नम्बर दर्ज कीजिये |
- इतना करने के बाद सबमिट करने पर आपको आपकी LPG Gas Connection Transfer की सभी जानकारी दिखाई देंगी अगर जानकारी सही हो तो All Data is Correct पर क्लिक करे |
LPG Gas Connection Transfer एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन 2022
- जिसके बाद जैसा की आपको ऊपर लाल घेरे में चेंज डिस्ट्रीब्यूटर का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे|
- क्लिक करते ही आपको आपके नजदीक की सभी गैस एजेंसी के नाम दिखेगा इसमें आपको जिस एजेंसी में जाना हो उस पर क्लिक करे और सेलेक्ट रीजन में लोकशन कॉन्वेन्स सेलेक्ट करे और कुछ मैसेज टाइप कर दे जैसे i want change my distributor.
- सबमिट बटन पर क्लिक करे और सबमिट होने के बाद अपना सर्विस रिकवेस्ट नम्बर नोट करले उसके 2 -3 दिन बाद आप उसी एजेंसी में जाए जहा आपने अपना कनेक्शन ट्रांसफर किया हो|
- आपको अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी बैंक अकाउंट की कॉपी दो पासपोर्ट साइज फोटो अपना पहले वाला गैस पासबुक सभी दस्तावेज के फोटो कॉपी साथ उसका ओरिजनल पेपर भी अपने साथ जरूर ले जाए
- वहा आपको नई पासबुक मिलेगी और एक टिटिव का पेपर|