What is minimum balance fee? | Which bank has minimum balance? | What is monthly minimum balance? | किस बैंक में मिनिमम बैलेंस है?
देशभर के विभिन्न सरकारी या प्राइवेट बैंकों में ग्राहकों को सेबी के अकाउंट खाते को चालू रखने के लिए कम से कम बैंक द्वारा तय की गई न्यूनतम राशि रखनी ही होती है। जिसे आमतौर पर मंथ एवरेज मंथली बैलेंस या न्यूनतम शेष राशि कहा जाता है।
Join Our Youtube Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Follow Us on Facebook | Click Here |
Follow Us on Twitter | Click Here |

इस सीमा से नीचे Account Balance आने पर बैंक की ओर से ग्राहकों पर पेनाल्टी या जुर्माना लगाया जाता है। ये नियम हर बैंकों के लिए अलग-अलग हैं। कई मायनों में सेविंग अकाउंट के प्रकार पर भी निर्भर करती है। आज हम आपको सभी बैंकों के एवरेज मंथली बैलेंस मतलब न्यूनतम शेष राशि के बारे में बताएंगे जिसे मेन्टेन करने के बाद आपके खाते से जुर्माना नहीं काटी जाएगी।
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India Minimum Balance)
SBI Basic Savings Account में एएमबी की जरूरत को मार्च 2020 में खर्च कर दिया गया था। इस रिवीजन से पहले एसबीआई खाताधारकों को एक मेट्रो एरिया, सेमी अर्बन एरिया और रूरल एरिया में क्रमश: 3,000 रुपये, 2,000 रुपये या 1,000 रुपये का मासिक बैलेंस रखना पड़ता था। ये पूरा नहीं करने पर हर महीने 5 रुपये से 15 रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाता था।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Minimum Balance)
HDFC Bank के साथ बचत खाता ग्राहकों को शहरी क्षेत्रों और मेट्रो शहरों में 10,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। सेमी अर्बन में ये लिमिट 5,000 रुपये है। ग्रामीण इलाकों में सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को औसतन 2,500 रुपये का बैलेंस रखना आवश्यक है। मिनिमम अमाउंट नहीं होने पर जुर्माना लगता है।
एक्सिस बैंक (Axis Bank Minimum Balance)
मेट्रो, अर्बन एरिया में ईजी सेंविंग्स और इसी तरह के अकाउंट मिनिमम बैलेंस की लिमिट 10,000 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए की गई है. एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को ध्यान रखना चाहिए कि आवश्यक मंथली बैलेंस में बदलाव केवल उन अकाउंट के लिए किया गया है, जिनमें 10,000 रुपए का एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है.
आपको बता दें कि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर अब नया चार्ज देना होगा। इसके लिए अब मेट्रो/अर्बन वालों को 600 रुपये, सेमी अर्बन को 300 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 250 रुपये चार्ज देना होगा।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Minimum Balance)
ICICI Bank के साथ बचत खाता ग्राहकों को शहरी क्षेत्रों और मेट्रो शहरों में 10,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना जरूरी है। सेमी अर्बन शहर में ये लिमिट 5,000 रुपये है। ग्रामीण इलाकों में सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को औसतन 500 रुपये का बैलेंस रखना आवश्यक है। मिनिमम अमाउंट नहीं होने पर जुर्माना लगता है।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank Minimum Balance)
शहरी इलाकों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखाओं में बचत खाताधारकों को तिमाही आधार पर 20,000 रुपये का बैलेंस रखना जरूरी है। अर्ध-शहरी एरिया में 1,000 रुपये और ग्रामीण इलाके में 500 रुपये हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Minimum Balance)
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाताधारकों को मेट्रो क्षेत्रों में 10,000 रुपये और गैर-मेट्रो इलाके में 5,000 रुपये का औसत मासिक बैलेंस रखना होगा। मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर 6 फीसदी महीने का चार्ज लगेगा।