Rajasthan RBSE Board Marksheet Certificate Correction Online 2023

Rajasthan Board Marksheet Certificate Correction | RBSE 10th Marksheet Correction Online – DOB Correction in 10th Marksheet Rajasthan Board @rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अब Correction Less Marksheet Certificate प्राप्त कर सकेंगे। बोर्ड की नई कवायद के बाद यह संभव होने जा रहा है। Rajasthan Board Online Form में ही यह व्यवस्था कर रहा है कि बच्चे की 10वीं व 12वीं की Marksheet Certificate में सभी जानकारी समान हों।

Rajasthan Board Marksheet Correction Online 2023

Rajasthan Board में Marksheet में Student Name Correction, Father’s Name Correction, Mother’s Name Correction D.O.B Correcton समेत विभिन्न प्रकार की गलतियों के सुधार के लिए आवेदन दिया जा सकता हैं। विद्यार्थियों को board आना पड़ता है। Students को इस बड़ी परेशानी से राहत देने के लिए बोर्ड यह व्यवस्था करने जा रहा है।

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction

यह भी पढ़े >> RBSE Migration Certificate Online Download

Rajasthan Board Marksheet Certificate Correction Online

Rajasthan Board Duplicate Marksheet या Provisional Certificate आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। RBSE Board Ajmer Rajasthan Duplicate Marksheet या Provisional Certificate कैसे प्राप्त करें। इसकी पूरी जानकारी हम यहां पर देने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप राजस्थान बोर्ड की मार्कशीट या प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन /ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हैं।

यह भी पढ़े >> Rajasthan Board Marksheet Verification

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction

Rajasthan RBSE Board Marksheet Correction Online करवाना चाहते है तो आपको एक ID Proof देना होगा, बिना आईडी प्रूफ के डॉक्यूमेंट जारी नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा आप Rajasthan Board Marksheet Certificate भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको Rajasthan Board 10th /12th Marksheet Certificate Online /Offline दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Rajasthan Board Marksheet Certificate Download

Rajasthan RBSE Board Marksheet Certificate Correction Online

RBSE Board Students 12वीं कक्षा का Online Application भरेगा। उसमें 10th Roll Number भी पूछे जाएंगे। जैसे ही फार्म में रोल नंबर भरा जाएगा, वैसे ही बच्चे का पूरा रिकॉर्ड स्वत: आ जाएगा। इससे फायदा यह होगा कि यदि Student कोई गलत जानकारी दे रहा है, या Spelling Mistake कर रहा है वो भी Correction हो जाएगी। इससे विद्यार्थियों को सही और Correction less Marksheet Certificate मिल सकेगी।

राजस्थान बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट सुधार कैसे करें?

  • निर्धारित प्रारूप में ही Application Form दो प्रतियों में भरें।
  • आवेदन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर Full Name, Address, Exam Detail and Mobile Number अवश्य लिखें।
  • निर्धारित Fee नकद जमा करवाकर रसीद अवश्य प्राप्त करें। Application Fee के अतिरिक्त राशि नहीं दे।
  • प्रथम चरण में वर्ष 2001 से वर्ष 2020 तक की प्रतिलिपि अंकतालिका एवं Provisional Certificate उसी दिन उपलब्ध करवायी जायेगीं, बशर्त इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुचारू रूप से कार्य कर रही हो।
  • प्रलेख में Correction के Application एवं संशोधित प्रलेख Board Office द्वारा ही Accept किये जायेंगे।

Important Links

RBSE Board Marksheet Certificate DownloadClick Here
Rajasthan Board Marksheet Certificate CorrectonClick Here
RBSE Certificate Verification OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here